हरदोई : खण्ड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में वितरित किये गये स्वेटर ...
27 अक्टूबर ,2018
हरदोई | वि0 खण्ड हरपालपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी की मौजूदगी में चार प्राथमिक विद्यालयों मे स्वेटर वितरित किये |
प्राथमिक विद्यालयों में रम्पुरा , हरियापुर , बडागॉव तथा श्यामपुर पंजा सहित चार विद्यालयों मे स्वेटर वितरित किये |
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय हरियापुर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह , बडागॉव के प्रबंध समिति अध्यक्ष पृथ्वीराज , श्यामपुर पंजा के प्रबंध समिति अध्यक्ष कमलकिशोर ,रम्पुरा के प्रबंध समिति अध्यक्ष रामपाल सहित शंकुल प्रभारी सरोज सिंह भदौरिया मौजूद रहे |
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment