योगी सरकार की मुआवजा नीति जाती के अनुसार - ओमप्रकाश राजभर
04 अक्टूबर 2018
उत्तरप्रदेश : लखनऊ के विवेक तिवारी के केस में 4 दिन में सरकार ने नौकरी व मुआवजा दे दिया तथा दोबारा एफआईआर भी लिखी गई सरकार की इसी दोहरी मुआवजा नीति की आलोचना आज हर जगह हो रही है क्यों की विवेक तिवारी के जैसे कई परिवार है जिनका कोई न कोई मारा गया लेकिन सरकार ने उन परिवारों की सुध नही ली योगिसरकार की इसी जातिगत मुआवजा नीति के विरोध में उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि योगी सरकार मृतक की जाती देख कर मुआवजा तय करती है कि किसे कितना देना है तथा मुआवजा देना भी है या नही
उन्होंने स्पष्ट कहा कि योगी सरकार में
ब्राह्मण मरेगा तो 25 लाख
राजपूत मरेगा तो 20 लाख
यादव को 5 लाख
चौहान को 3 लाख
राजभर को 1 लाख
तथा दलित को 50,000
मिलते है आपको बता दें इसी तरह का एक केस मैनपुरी के संजीव कश्यप का है 22 मार्च रात नौ बजे उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी तथा आरोप दो कोबरा पुलिस कर्मियों पर लगा था लेकिन पुलिस ने जाँच के नाम पर इस केस में कुछ अलग ही थ्योरी बताई तथा सिपाहियो को निर्दोष साबित कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें न तो सरकार से न्याय मिला तथा सरकार की तरफ से मुआवजा भी नही मिला जबकि मृतक संजीव कश्यप की 5 बेटियां है । उन्हें नौकरी तथा मुआवजे की जरुरत है ।
आज केबिनेट मंत्री राजभर ने सरकार की जातिगत मुआवजा नीति का खुलासा किया है ।
उत्तरप्रदेश : लखनऊ के विवेक तिवारी के केस में 4 दिन में सरकार ने नौकरी व मुआवजा दे दिया तथा दोबारा एफआईआर भी लिखी गई सरकार की इसी दोहरी मुआवजा नीति की आलोचना आज हर जगह हो रही है क्यों की विवेक तिवारी के जैसे कई परिवार है जिनका कोई न कोई मारा गया लेकिन सरकार ने उन परिवारों की सुध नही ली योगिसरकार की इसी जातिगत मुआवजा नीति के विरोध में उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि योगी सरकार मृतक की जाती देख कर मुआवजा तय करती है कि किसे कितना देना है तथा मुआवजा देना भी है या नही
उन्होंने स्पष्ट कहा कि योगी सरकार में
ब्राह्मण मरेगा तो 25 लाख
राजपूत मरेगा तो 20 लाख
यादव को 5 लाख
चौहान को 3 लाख
राजभर को 1 लाख
तथा दलित को 50,000
मिलते है आपको बता दें इसी तरह का एक केस मैनपुरी के संजीव कश्यप का है 22 मार्च रात नौ बजे उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी तथा आरोप दो कोबरा पुलिस कर्मियों पर लगा था लेकिन पुलिस ने जाँच के नाम पर इस केस में कुछ अलग ही थ्योरी बताई तथा सिपाहियो को निर्दोष साबित कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें न तो सरकार से न्याय मिला तथा सरकार की तरफ से मुआवजा भी नही मिला जबकि मृतक संजीव कश्यप की 5 बेटियां है । उन्हें नौकरी तथा मुआवजे की जरुरत है ।
आज केबिनेट मंत्री राजभर ने सरकार की जातिगत मुआवजा नीति का खुलासा किया है ।
Comments
Post a Comment