रुसी महिला के साथ गैंगरेप, आरोपियो की पहचान नही , पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा
27 अक्टूबर 2018
हिमांचल : ताज़ा खबर के अनुसार हिमांचल के कुल्लू जिले से देश को शर्मशार कर देने वाली खबर आई है बताया जा रहा है गुरूवार देरशाम जब रूस की रहने वाली एक महिला डिनर करके अपने रूम पर जा रही थी उसी दौरान दो लोगो ने उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया घटना के समय महिला के साथ एक नेपाली युवक भी मौजूद था आरोपियो ने उस युवक के साथ भी मारपीट की
इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने मनाली थाने में मामला दर्ज कराया है महिला के मेडिकल में गैंगरेप की पुष्टि हो चुकी है लेकिन अभी आरोपियो की पहचान नही हो पाई है पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 382, 323, 504, 376-डी के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है
इस प्रकार की घटना हमारे देश के लिए अत्यंत शर्मशार कर देने वाली घटना है कुछ लोग हवस में अंधे हो कर हमारे देश के मानसम्मान को भी दांव पर लगा देते है
विदेशी हमारे मेहमान है इनका आदर करना चाहिए हमारे देश की संस्कृति है "अतिथि देवो भव" लेकिन कुछ कुत्सित मानसिकता के लोग इस बात को कोई अहमियत नही देते उसके बाद अंजाम भुगतते है
Comments
Post a Comment