छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
26 अक्टूबर 2018
*कानपुर देहात से मोहित बाथम की रिपोर्ट*
जनपद कानपुर देहात के सन्दलपुर विकासखंड क्षेत्र के शकुंतला कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हवासपुर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार की दोपहर विकासखंड संदलपुर के परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान का महत्व समझा कर इसके प्रति जागरूक किया। रैली की अगुवाई थानाध्यक्ष मंगलपुर ने हरी झंडी दिखाकर की।
शुक्रवार की दोपहर शकुंतला कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हवासपुर के छात्र-छात्राओं ने आम जन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विकासखंड परिसर से रैली निकाल ''आधी रोटी खाएंगे पर वोट डालने जाएंगे'' "मम्मी पापा का है पैगाम पहले मतदान फिर काम" "हर मतदाता की जिम्मेदारी डाले वोट सभी नर नारी" और वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है" आदि नारे लगाते हुए कस्बे की गलियों में भ्रमण कर पुलिस चौकी तक रैली निकाल लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान तहसीलदार सिकंदरा संजय कुशवाहा ने कहा कि देश के विकास को तय करने के लिए एक एक वोट का महत्वपूर्ण है इसलिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान अवश्य करना चाहिए।रैली के बाद थानाध्यक्ष मंगलपुर तुलसीराम पांडे ने छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। रैली में चौकी प्रभारी संदलपुर नरेंद्र पाल सिंह, राजस्व निरीक्षक नरेंद्र कुमार लेखपाल बसंत लाल ,समीर शुक्ला कॉलेज के चेयरमैन श्री कृष्ण कुशवाहा , शिक्षक दीपक यादव, महेंद्र वर्मा(शिक्षक) , राकेश प्रजापति, धीरेन्द्र कटियार, पूजा कटियार , रिचा कटियार , आनस खां आदि लोग मौजूद थे। रैली के समापन के बाद कॉलेज के डायरेक्टर विवेक कुशवाहा ने आयोजित रैली में सम्मिलित छात्र छात्राओं व अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment