होमगार्ड की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
04 अक्टूबर 2018
हरदोई : वायरल वीडियो के अनुसार ये घटना हरदोई के जिला अस्पताल के बाहर की है लेकिन ये घटना कब की है ये अभी तक पता नही चल सका है इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति के से लागतार खून बह रहा है ये व्यक्ति इलेक्ट्रिक रिक्शा चालक बतया ज रहा है इसके सिर पर काफी चोट लगी हुई है तथा एक होमगार्ड ने उसका गिरेबान पकड़ा हुआ है होमगार्ड की शर्ट की बटन टूटी हुई है इस वीडियो को देख कर पहली नज़र में तो यही लगा की हाथापाई हो रही है लेकिन रिक्शा ड्राइवर के सिर से बहता हुआ खून कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक होमगार्ड ने इलेक्ट्रिक रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़ रखा है तथा लगातार उसका गिरेबान पकड़कर उसे इधर से उधर ले जा रहा वहीं खड़े लोगों ने जब ड्राइवर को पिटते देखा तो लोगों ने होमगार्ड का विरोध किया जिससे ये थोड़ा शांत दिखाई दिया लेकिन जैसे ही मौके पर दरोगा जी पहुंचे उन को देखते ही होमगार्ड फिर से शेर बन गया तथा मारपीट पर उतर आया ।
इस वीडियो को देख कर लगता है कि उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है योगी सरकार की कोई नही सुन रहा है सब अपनी चला रहे है । पुलिस के बाद अब होमगार्ड भी उसी रास्ते पर चल रहे है । योगी जी कुछ तो करिये । तरस खाइए उत्तरप्रदेश पर ।
हरदोई : वायरल वीडियो के अनुसार ये घटना हरदोई के जिला अस्पताल के बाहर की है लेकिन ये घटना कब की है ये अभी तक पता नही चल सका है इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति के से लागतार खून बह रहा है ये व्यक्ति इलेक्ट्रिक रिक्शा चालक बतया ज रहा है इसके सिर पर काफी चोट लगी हुई है तथा एक होमगार्ड ने उसका गिरेबान पकड़ा हुआ है होमगार्ड की शर्ट की बटन टूटी हुई है इस वीडियो को देख कर पहली नज़र में तो यही लगा की हाथापाई हो रही है लेकिन रिक्शा ड्राइवर के सिर से बहता हुआ खून कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक होमगार्ड ने इलेक्ट्रिक रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़ रखा है तथा लगातार उसका गिरेबान पकड़कर उसे इधर से उधर ले जा रहा वहीं खड़े लोगों ने जब ड्राइवर को पिटते देखा तो लोगों ने होमगार्ड का विरोध किया जिससे ये थोड़ा शांत दिखाई दिया लेकिन जैसे ही मौके पर दरोगा जी पहुंचे उन को देखते ही होमगार्ड फिर से शेर बन गया तथा मारपीट पर उतर आया ।
इस वीडियो को देख कर लगता है कि उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है योगी सरकार की कोई नही सुन रहा है सब अपनी चला रहे है । पुलिस के बाद अब होमगार्ड भी उसी रास्ते पर चल रहे है । योगी जी कुछ तो करिये । तरस खाइए उत्तरप्रदेश पर ।
Comments
Post a Comment