दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कम्प , बेटे पर लगा माता-पिता और बहन की हत्या करने आरोप
11 अक्टूबर 2018
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज के किशन गढ़ इलाके में घटी दिल दहला देने वाली घटना के अनुसार यहां एक बेटे ने अपने माता पिता तथा बहन की चाकू घोप कर हत्या कर दी इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस की जांच जारी है इस घटना में हत्या की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे
कहा जा रहा है कि आरोपी सूरज का पिता शराब पीकर उसके साथ मारपीट किया करता था तथा पढाई करने के लिए भी उसपर दवाब बनाया जाता था जिसके कारण वह अंदर ही अंदर दुखी रहता था तथा अपने पिता से नाराज रहता था दूसरी तरफ उसकी बहन उसके माता पिता से उसकी शिकायत कर देती थी जिसके कारण उसकी पिटाई होती थी इसी मारपीट से तंग आकर पहले उसने आत्महत्या का मन बनाया लेकिन उसके बाद उसने अपने ही घर में ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया और अपने माता पिता और बहन की रसोई के चाकू से हत्या कर दी
कहां जा रहा है कि आरोपी सूरज ने महरौली से ही ₹200 में चाकू खरीदा था तथा उसी रात लगभग 3:00 बजे उसने आत्महत्या का मन बनाया लेकिन फिर उसके उसने सोचा कि क्यों ना मैं इन्हीं की हत्या कर दू उसके बाद आरोपी अपने पिता की तरफ बढ़ा क्योंकि पिता के लिए उसके मन में ज्यादा गुस्सा था उसने अपने पिता पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया तभी हलचल हुई और उसकी मां जाग गई मां ने उसको हत्या करते हुए देख लिया जिसकी वजह से उसने अपनी मां पर भी चाकू से वार कर दिया माता पिता की हत्या करने के बाद उसकी बहन भी जाग गई थी जिसके बाद उसने अपनी बहन पर भी चाकू से कई वार किए तथा उसने बहन को भी हत्या कर दी इस प्रकार एक बेटे ने अपने ही घर में रिश्तो का खून कर दिया उसके बाद उसने अपने कपड़ों पर लगे हुए खून को साफ किया तथा पड़ोसियों को अपने बेहोश हो जाने की झूठी कहानी बताई
Comments
Post a Comment