हरदोई : समाजसेवी ने गाय व नंदी का अंतिम संस्कार कर पेश की एक और मिसाल...
26 अक्टूबर ,2018
हरदोई/बिलग्राम |जनपद में संचालित सुरभि गौ सेवा दल के संरक्षक और समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने आज एक और मिशाल पेश की | उन्होंने सर्वप्रथम बिलग्राम- कन्नौज मार्ग पर स्थित जलालपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मृत हुए गाय का घटनास्थल पर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंच कर उसका अंतिम संस्कार कराया वगी दूसरी ओर उन्होंने शहर के आर टी ओ कार्यालय के पास मृत नंदी का भी अंतिम संस्कार कराया । इस कार्य में उनकी टीम के प्रशांत गुप्ता और अर्पित गुप्ता ने अपना विशेष सहयोग दिया |
वह लगभग एक सौ लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करवा चुके है जिससे चारो तरफ इस कार्य की सराहना की जा रही है |
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment