हरदोई : किसानों को हर हालत में टेल तक पानी उपलब्ध कराया जाये -जिलाधिकारी
हरदोई। 13 दिसम्बर से रोस्टर के अनुसार चलने वाली नहरों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम को निर्देश दिये कि नहरों के चलने पर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को टेल तक पानी उपलब्ध कराया जाये।
उन्होने कहा कि रबी की बुवाई के समय किसानों को नहरों से पानी दिया जाये तथा क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देश दे कि वह अपने क्षेत्र की नहरों पर नजर रखें ताकि किसी के द्वारा नहरों की कटिंग न की जाये और नहर काटने वालों पर सख्त कार्यवाही भी करें |
अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी को नहरों के चलने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 13 दिसम्बर 2018 से 02 जनवरी 2019 तक नहरें चलेगीं और 03 से 23 जनवरी तक बन्द रहेगी। इसी तरह 24 से 13 फरवरी तक नहरें चलेगीं व 14 फरवरी से 06 मार्च तक बन्द रहेगी तथा 07 से 27 मार्च 2019 तक फिर नहरों के माध्यम से किसानों को पानी उपलब्ध कराया जायेगा |
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment