मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख को गोली मारने की धमकी , पत्र भेज कर दी आंदोलन न करने की चेतावनी
04 सितंबर 2018
मुरादाबाद : ताज़ा खबर के अनुसार मुरादाबाद के शिव सेना जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वरदयाल तुरैहा को कल एक पत्र द्वारा गोली मार देने की धमकी दी गई है खबर के अनुसार उस पत्र को भेजने वाला की जगह राकेश शर्मा का नाम लिखा था तथा भेजने वाले का पता डीआरएम ऑफिस मुरादाबाद का लिखा था ।
इस मामले में उन्होंने अपनी सोशल मिडिया के अकाउंट के माध्यम से कहा है कि कल पत्र के माध्यम से मुझे धमकी दी गई तथा मुझसे कहा गया कि अगर मैंने सीनियर डीसीएम विवेक शर्मा व सीएमआई विनीत रंजन के खिलाफ धरना प्रदर्शन बंद नहीं किया तो गोली मार दी जाएगी ज्ञात हो कि मैं सीनियर डीसीएम विवेक शर्मा सीएमआई विनीत रंजन तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कमांडर मुरादाबाद बीएस यादव कांस्टेबल/कारखास पुरुषोत्तम,अनुज,दलजीत,विकास आदि के विरुद्ध अवैध वेंडर चलाने ,भ्रष्टाचार तथा आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने हेतु पुरजोर आवाज उठा रहा हूं अवैध वसूली के मामले में हाल ही में विकास सस्पेंड भी हो चुका है
उन्होंने आशंका जताई कि मुझे पूरा शक है उपरोक्त शिवसेना के निष्कासित पूर्व जिला प्रमुख बिंदु अरोड़ा तथा उसका दोस्त नरेंद्र सिक्का उर्फ हैप्पी ने ही पत्र भिजवाया होगा।
इस घटना से पता चलता है कि योगीसरकार में अपराधी कितना बेख़ौफ़ है भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने पर खुले आम गोली मारदेने की धमकी । योगी जी सुरक्षा कब प्रदान करेंगे
Comments
Post a Comment