केजरीवाल के आवास के घेराव करने जा रहे mcd कर्मचारियो ने पुलिस बेरिकेट्स को तोड़ा , भारी पुलिस बल ,अर्धसैनिक बल तैनात
04 अक्टूवर 2018
दिल्ली : ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी वेतन व भत्ते की मांग को लेकर कई हफ़्तों से हड़ताल पर है दिल्ली में जगह-जगह गन्दगी का अंबार लगा हुआ है तथा आज यही कर्मचारी सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करने उनके आवास की तरफ बढ़ रहे है तथा काफी उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है हंगामे की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है । लेकिन mcd कर्मचारियो ने उग्र प्रदर्शन करते हुए बेरिकेट्स तोड़ दिए है तथा अरविन्द केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेक कर हंगामा जारी है
आपको बता दें कि mcd कर्मचारी आये दिन हड़ताल पर चले जाते है कभी कभी वेतन के नाम पर तो कभी भत्ते के नाम पर इस का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ता है आज देश राजधानी का ये हाल है की जगह-जगह बदबू , हर जगह कूड़ा सड़ रहा है , भारी संख्या में मच्छरों पनप रहे है ये सरकार व् कर्मचारियो टकराव का का नतीजा है जनता में गन्दगी के चलते संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है अस्पतालों में मरीज़ों की लाइन लगी है
भाई जल्दी निपटाओ ये फैसला एक तो ये कि सरकार कर्मचारियो की सभी मांगे मान ले दूसरा ये की कर्मचारियो को जब वेतन नही मिल रहा है तो नौकरी छोड़ कर कोई और काम कर लो कम से कम दिल्ली वाले आपके भरोसे तो नही रहेंगे
अगर ये भी न हो सके तो फिर वेतन भी मांगते रहो और हड़ताल के नाम पर काम भी न करना पड़े।
Comments
Post a Comment