आंगनबाडी केन्द्रों पर हर माह ई0सी0सी0ई दिवस का किया जाये आयोजन - जिलाधिकारी

29 नवंबर, 2018

हरदोई| जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार बच्चों के पोषण स्थिति में सुधार हेतु शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बच्चों के जन्म के पहले एक हजार दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होते है और बच्चे के 03 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्ण मस्तिक विकास हो जाता है तथा बच्चों में स्वास्थ्य एवं पोषण के साथ खेल कूद की मनोरंजक विधियों से स्कूल पर्व शिक्षा दिये जाने से बच्चों का पूर्ण विकास होता है। उन्होने बताया कि बाल्यावस्था विकास के महत्व को देखते हुए जनपद के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर हर माह ई0सी0सी0ई0 दिवस का आयोजन किया जायेगा।
  श्री खरे ने कहा है कि ई0सी0सी0ई0 दिवस तिथि की जानकारी बच्चों के अभिभाविकों ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य व्यक्तियों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पहले से देंगी और  बच्चों के अभिभावकों व समुदाय के बीच समन्वय बनायेगी और लोगो को जागरूक किया जायेगा तथा बाल्यावस्था के समय देखभाल,शिक्षा व बच्चों के सर्वोत्तम सर्वागीण विकास हेतु अभिभावको को बताया जायेगा और दिवस पर जन्म से 06 वर्ष तक के आंगनबाड़ी केन्द्र पर नामांकित तथा अन्य सभी बच्चों एवं उनके माता पिता को भी प्रतिभाग कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि मासिक दिवस में पिछले माह हुई बच्चों में गतिविधियों जैसे ड्राइंग, पेंटिग, नाच-गाना, कविता, नाटक इत्यादि से बच्चों में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों से माता-पिता तथा समुदाय को अवगत कराया जायेगा। उन्होने बताया कि आगंनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों को नियमित प्रगति और बच्चों के मूल्याकंन के आधार पर चर्चा करेगीं तथा बतायेगीं कि बच्चें को किस उम्र में करवट लेना, लुढ़कना, खिसकना व घुटने के बल चलना प्रारम्भ करते है और किस उम्र में छोटे - छोटे शब्दों का इस्तेमाल शुरू करते है। उन्होने बताया कि ई0सी0सी0ई0 दिवस पर आगंनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका स्थानीय सांस्कृतिक व ऐतिहासिक कहानियों का संग्रह करने के साथ खेल, शिक्षा सामग्री विकसित करने हेतु स्थानीय हस्तशिल्प का बच्चों के माता-पिता एवं समुदाय को दी जायेगी तथा बच्चों को हाथ धोने एवं अन्य साफ-सफाई के बारे में बताया जायेगा।उन्होने कहा है कि कि ई0सी0सी0ई0 दिवस पर आगंनबाड़ी, सहायिका, ग्राम पंचायत सदस्य, विद्यालय प्रबन्धन समिति, शिक्षक, बच्चों के दादा-दादी व समुदाय के वृद्ध लोग, एलएचवी, आशा, किशोरी शक्ति एवं अन्य स्थानीय गैर संस्थाओं के व्यक्तियों द्वारा भाग लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिये है कि ई0सी0सी0ई0 दिवस की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उनकी होगी तथा कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर पर्याप्त स्थान न होने पर उक्त दिवस पंचायत घर या प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया जाये जिससे लोगो को बैठने की समुचित व्यवस्था हो सके |

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट |

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण