तहसीलदारों की अच्छी कार्यशैली न होने से खफा जिलाधिकारी ने 15 दिन की दी छूट
१४ नवंबर, २०१८
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बार शीट, एक साल से पुराने वादो का निस्तारण, पाॅच साल से पुराने वादों का निस्तारण, तहसील के 10 बडे़ भू-माफियाओं का चिन्हिकरण, कृषि भूमि आवंटन, बीमा तथा आरसी जैसे मुददो पर विस्तार से समीक्षा की गई।
समस्त तहसीलदारो की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने 15 दिनो में कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। प्रगति में सुधार न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सतीश कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एकता सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :संतोष कुमार
Comments
Post a Comment