जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने अर्जेंटीना पहुचे मोदी, यूएन महासचिव से की मुलाकात
30 नवंबर, 2018
नई दिल्ली |जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी गुरुवार को अर्जेंटीना पहुंचे। अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले ब्यूनस आयर्स में आयोजित “शांति के लिए योग” समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने योग किया। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह चार दिवसीय दौरा है। वह दो दिसंबर को स्वदेश के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से अलावा यूएन महासचिव एंटोनियो गुतारेस से विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। अपने ट्वीटर हैंडल पर अपनी मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने लिखा है कि हमने इस मुलाकात के दौरान जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत के द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया। साथ ही हमने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन पर भी बातचीत की जिससे जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत किस तरह के प्रयास कर रहा उसका भी जिक्र किया।
पीएम मोदी अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखते हैं कि हम भारतीय अर्जेंटीना की संस्कृति और खेल-खिलाड़ियों से कितने प्रभावित हैं इसकी जानकारी भी दी। साथ ही हमने भारत-अर्जेंटीना की दोस्ती और भारत में लोग अर्जेंटीना की संस्कृति के साथ-साथ खेल में उनकी उपलब्धियों के बड़े प्रशंसक हैं कि जानकारी भी दी। साथ ही पीएम मोदी ने सचिव सहित अर्जेंटीना के लोगों को 2019 में प्रयागराज में होने वाले कुंभ और काशी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के लिए आमंत्रित किया है।
Comments
Post a Comment