पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पिहानी पुलिस ने 25-25 हजार के ईनामी बदमाश गिरफ्तार
१५ नवंबर, २०१८
हरदोई।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में वांछित इनाम घोषित अपराधियों पर गिरफ्तारी का अभियान लगातार जारी है जिसके कारण पिहानी प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में गठित टीम वांछित चल रहे अपराधी मुकदमा संख्या 313/ 17 धारा 302/ 120बी/ 34 आईपीएस में वांछित अभियुक्त कल्लू पुत्र गजोधर निवासी थाना पिहानी उसकी प्रेमिका नन्ही देवी पत्नी स्वर्गीय शिव कुमार पाल निवासी थाना पिहानी जो कि काफी समय से दिल्ली में निवास कर रहे थे पुलिस को मिली सूचना का दिल्ली से वापस आकर गोपामऊ चुंगी पर वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी पिहानी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया इन पर अपने पति शिव कुमार पाल पुत्र गज्जू की सोते समय हत्या करने के चलते मुकदमा दर्ज था जिन पर पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थीं जिसके चलते आज पिहानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली इस बात की जानकारी हरदोई पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को दी।
हरदोई से संतोष कुमार की रिपोर्ट।
Comments
Post a Comment