बेरोजगारी के चलते 3 युवको ने की आत्महत्या ,एक युवक गंभीर रूप से घायल
22 नवंबर 2018
अलवर : राजस्थान के जिला अलवर से शर्मनाक खबर आयी है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी के चलते 4 युवको ने शांतिकुंज रेलवे ट्रेक कर छलांग लगा दी जिसमे से 3 युवको के चीथड़े उड़ कर घटना स्थल से लगभग 50 फ़ीट दूर जा गिरे तथा एक अन्य युवक अस्पताल में भर्ती है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
मृतक अभिषेक, मनोज मीणा , ऋतुराज उर्फ़ ऋषि मीणा सब की उम्र लगभग 24 वर्ष थी जानकारी के अनुसार मृतक युवक गांव से पढाई व नौकरी की तलाश में अलवर शहर आये थे जहाँ वो किराये के कमरे में रह रहे थे यहाँ उनके कई अन्य दोस्त भी बन गए थे कहा जा रहा है की बेरोजगारी से तंग आकर शांति कुंज रेलवे ट्रेक पर कुल छः दोस्त आत्महत्या करने आये थे उन्होंने लगभग 9 घंटे ट्रेन आने का इंतज़ार किया इसके बाद जब ट्रेन आयी तो केवल 4 युवक रेलवे ट्रेक पर कूदे बाकी 2 युवक नही कुदे थे
ये घटना वास्तव में दर्दनाक भी है और शर्मनाक भी जहाँ एक तरफ जहाँ बीजेपी सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है वही दूसरी तरफ देश में इस प्रकार की घटना होना अत्यंत दुःख की बात है
इस मामले पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना की जाँच की बात कही है उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया ।
Comments
Post a Comment