पुलिस ने की 4 करोड़ 14 लाख रुपए की अंंग्रेजी शराब की बरामद
23 नवंबर 2018
कानपुर देहात पुलिस ने हरियाणा शराब भारी मात्रा मे की बरामद
कई दिनों से क्षेत्राधिकारी डेरापुर को मुखबिर द्वारा मिल रही थी सूचना
(रिपोर्ट :- मोहित बाथम कानपुर देहात)
कानपुर देहात मे शराब माफियाओं की धड़ पकड़ शुरु है कानपुर देहात पुलिस कप्तान के निर्देशन पर सदिग्ध वाहनों व संदिग्ध युवकों पर कड़ी नजर रखते हुए। बीती रात क्षेत्राधिकारी डेरापुर व मंगलपुर पुलिस सहित सर्विलांस टीम ने मंगलपुर कस्बे के बंबा पुलिया चौराहे पर मुखबिर की सूचना कई दिनों से क्षेत्राधिकारी को मिल रही थी जिसके आधार पर पुलिस टीम व सर्विलांस टीम ने दो कन्टेनर ट्रक आते देख पुलिस फोर्स ने बड़ी सक्रियता के साथ घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। जिसमे भारी मात्र मे अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वहीं तीन युवकों को पकड़ कर पूछताछ शुरु की।
जानकारी के अनुसार बता दें जनपद कानपुर देहात भौगोलिक दृष्टिकोण से ऐसी जगह स्थित है जहां से प्रमुख नेशनल हाईवे से गुजरते हैं अवैध अंग्रेजी शराब के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के सदस्यों द्वारा इन हाईवे का प्रयोग कर अवैध अंग्रेजी शराब के सुरक्षित मार्गों का प्रयोग करते हुए। यह काला कारोबार लंबे समय से करते चले आ रहे हैं किंतु कई माह पूर्व इस नेटवर्क के द्वारा गुजरात एवं बिहार भेजे जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब के कई ट्रकों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी करने एवं कई महत्वपूर्ण सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी। क्षेत्राधिकारी डेरापुर तेज बहादुर ने बताया कि विगत कई दिनों से विभिन्न माध्यमों से निरंतर यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि पंजाब हरियाणा गुजरात एवं बिहार प्रांतों के अवैध अंग्रेजी शराब के नेटवर्क के सदस्यों द्वारा एक बड़ी खेप बिहार एवं गुजरात प्रांत से कानपुर देहात के रास्ते से भेजी जाने वाली है इस पर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को इस सूचना से अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार जनपद के प्रमुख स्थानों में मुखबिर मामूर करते हुए सूचना संकलित की गई तो सूचना संकलन के क्रम में ही गुरुवार को क्षेत्राधिकारी डेरापुर तेजबहादुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक नंबर आरजे 52 जीए 0405 व दूसरे ट्रक नंबर एचआर 47 सी 7772 में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब हरियाणा पानीपत से लोड होकर रसूलाबाद मंगलपुर कस्बा होते हुए नेशनल हाईवे भोगनीपुर की ओर जाएगा। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी डेरापुर तेजबहादुर ने थाना मंगलपुर प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय को जानकारी देते हुए। मंगलपुर पुलिस व डेरापुर के कुछ पुलिस सदस्यों द्वारा संदलपुर मार्ग पर बंबा पुलिया मजार के पास संदलपुर चौकी इंचार्ज गजेन्द्र पाल सिंह व कंचौसी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, एसआई तिलकधारी सरोज, एसआई विनोद कुमार,एसआई राकेश सिंह, एसआई विकल्प चतुर्वेदी सहित सिपाहियों ने घेराबंदी कर दो कंटेनर ट्रकों को पकड़ लिया गया। जिसमे ध्रुव कुमार निवासी नगला अमर सिंह थाना जसराना जिला फिरोजाबाद, अजब सिंह निवासी ग्राम गढ़ी पोस्ट नगला धीर थाना एका जिला फिरोजाबाद व राजकुमार यादव निवासी नंगला नेती (नथुआ) थाना जसराना जिला फिरोजाबाद को पुलिस ने हिरासत मे लेकर ट्रकों की चेंकिंग की गई तो भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वहीं थाना मंगलपुर प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय ने बताया कि करीब 1725 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई हैं जिसमे रायल स्टेज ब्रांड की बोतल 3744, रायल चेलेंज ब्रांड की बोतल 2784, इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की बोतल 11316, मैजिक मुमेंट ब्रांड की बोतल 780 सहित मैक डवल्स नं. ब्रांड की बोतल 2076 वहीं नगद 31000 रुपए भी बरामद किए गए हैं। क्षेत्राधिकारी डेरापुर तेजबहादुर सिंह से जब हमारे संवाददाता मोहित बाथम ने बात की तो बताया कि लगभग 4 करोड़ 14 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। फिलहाल पुलिस तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रही है।
Comments
Post a Comment