50-50 हज़ार के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार , गैंगस्टर एक्ट में चल रहे थे फरार
14 नवंबर 2018
हरदोई : हरदोई पुलिस की बड़ी कामयाबी 50,000-50,000 के दो इनामी बदमाशो को किया गिरफ्तार
आज 14/11/2018 को सुबह लगभग 6: 20 पर दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया ये दोनों शातिर इनामी बदमाश गैंगस्टर एक्ट मामले में फरार चल रहे थे
-गिरफ्तार किये गए अभियुक्त-
जगराम यादव पुत्र रामस्वरूप यादव
मुखराम पुत्र नन्हेलाल ये दोनों अभियुक्तगण बानामऊ थाना क्षेत्र अरबल के निवासी है
दोनों पर 50-50 हज़ार के इनामी थे इन्हें आज सुबह टिलिया घटवासा रोड पर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है
इनमें से मुखराम पुत्र नन्हेलाल पर थाना अरबल में संगीन धाराओं में 5 मुक़दमे दर्ज है
तथा जगराम पुत्र रामस्वरूप पर थाना अरबल में संगीन धाराओं में 4 मुकद्दमे दर्ज है ।
Comments
Post a Comment