सब इस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने छूटा महिला का पर्स वापस दिलाया, सोशल मीडिया पर आलाधिकारियों ने की सराहना
10 नवंबर 2018
(कानपुर देहात से मोहित बाथम की रिपोर्ट)
कानपुर देहात : शुक्रवार को बस से एक महिला मंधना कानपुर जा रही थी उसी दौरान बस से शिवली मे कुछ खाने पीने लिए उतरी थी। जब बस से उतरी तो उसका पर्स बस मे छूट गया। महिला हताश हो कर रोने लगी वहीं से गुजर रहे शिवली थाने मे तैनात सब इस्पेक्टर ने पूछा तो महिला रो रो कर बताने लगी। आनन फानन मे सब इस्पेक्टर ने बाइक से दौड़ा कर पर्स वापस पाया।
बताते चलें कि सोनी पुत्री मुलायम सिंह निवासी आवास विकास कालोनी कानपुर नगर अपनी मौसी के घर ग्राम बिरिया थाना रसूलाबाद से भैया दूज पर कानपुर अपने घर प्राइवेट बस से जा रही थी। कस्बा शिवली मे कुछ खाने को उतरी थी तभी बस चल पड़ी बस मे भीड़ ज्यादा होने के चलते महिला नहीं चढ़ पाई। बस मे उसका पर्स छूट गया। महिला ने रो रो कर सब इस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार सिंह को बताया कि करीब 15000 रुपए व एक मोबाइल फोन पड़ा था। आनन फानन मे शिवली थाने मे तैनात सब इस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार सिंह ने बाइक को करीब 25 किमी दौड़ने के बाद बस को पकड़ पाए जिसमे उन्हे पर्स वापस मिला।महिला को पर्स वापस मिलने पर खुश हो पड़ी। सब इस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह की कार्यशैली पर ट्विटर पर फैजाबाद पुलिस, आइजी रेंज गोरखपुर, एडीजी जोन कानपुर व कानपुर देहात पुलिस ने रिट्वीट कर सराहना की।
Comments
Post a Comment