युवक की मौत से फैली सनसनी , परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर लगाया जाम
16 नवंबर 2018
(पंडित के बी स्वामी की रिपोर्ट दिल्ली)
दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में सनसनीखेज हत्याकांड से मचा हड़कम्प
रिपोर्ट के अनुसार इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय सचिन शर्मा की मौत हुई है मृतक का शव घर के पास मिलने के बाद परिजनों के साथ क्षेत्र वासियो ने मौजपुर सड़क पर शव रखकर हंगामा किया तथा आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग की लगभग 45 मिनट तक यातायात बाधित रहा उसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया बताया जा रहा है कि सचिन अपने दोस्तों के साथ कडकडडूमा में मौजूद क्रास रिवर माल के कांच बार में गिरीश के जन्मदिन की पार्टी में गया था वहां सचिन और गिरिश के साथ उसके पांच अन्य दोस्त मौजूद थे बताया जा रहा है कि ये लोग मोहित धामा की होंडा सिटी सफेद रंग की कार में बार में गये। जिनके नाम है तरूण धामा, मोहित धामा, आकाश चौहान, शनि रस्तोगी कहा जा रहा है कि वहां सचिन व इसके दोस्तों ने खूब शराब पी, खाया-पीया, नाचे-झूमें। सचिन ने अपने ही कैमरे से पूरी पार्टी विडियो भी बनाया और अपने वाटस्एप स्टेटस पर अपडेट भी किया परिजनों का आरोप है कि नशे की हालात में सचिन की दोस्तों से लडाई भी हुई। परिवार का आरोप है कि दोस्तों ने मिलकर सचिन की हत्या कर घर के पास ही सचिन को फेक कर चले गये। मौत के बाद सचिन के शव को जीटीबी अस्पताल की मोरचर्री में रखा गया है
सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस ने मृतक सचिन शर्मा के 3 दोस्तों को देररात हिरासत में ले लिया है तथा 2 अन्य दोस्त अभी भी फरार चल रहे है पुलिस फरार आरोपियो की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है
Comments
Post a Comment