बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की पहल से निजी विद्यालयों ने सरकारी विद्यालयों को लिया गोद

१५ नवंबर, २०१८

हरदोई। बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जनपद के 15 निजी स्कूलों द्वारा उनकी प्रेरणा से एक-एक सरकारी विद्यालय गोद लिये है। उन्होने बताया कि निजी कान्वेन्ट स्कूल के संचालक इस बात पर सहमत हो गये हैं कि उनके विद्यालय के शिक्षक निजी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से समन्वय बनाकर मैत्रीय भाव से शैक्षिक कार्य में सहयोग करेगें।
  उन्होने बताया कि निजी स्कूलों के शिक्षक अपने साथ अपने स्कूल के इच्छुक बच्चों को भी साथ ले जायेंगे जो सरकारी स्कूल के बच्चों से घुल मिल कर उनसे मैत्रीय संबंध स्थापित करेगें और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। इससे बच्चों में ग्रामीण एवं शहरी परिवेश का परस्पर आदान-प्रदान से जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होगें वहीं शहरों में रहने वाले बच्चे ग्रामीण क्षेत्र की प्रकृति से रूवरु होकर विभिन्न वनस्पतियों व पेड़ पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगें। निजी स्कूलों द्वारा सरकारी स्कूलों में अवस्थापना की सुविधाओं के अलावा शैक्षणिक पद्धति, खेलकूद व अन्य गतिविधियों के प्रशिक्षण के साथ नवीन तकनीक से बच्चों के बौद्धिक स्तर में वृद्वि हेतु सहयोग किया जायेगा और निजी स्कूलों के शिक्षक रोटेशन के आधार पर सरकारी स्कूलों में जायेंगे व सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में अपना सहयोग करेंगे और इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन व गरीब बच्चे भी कान्वेंट स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा और ग्रामीण परिवेश के आर्थिक रूप से पिछड़े एवं कमजोर बच्चों की शिक्षा एवं रहन-सहन में अमूल चूल परिवर्तन होगा जिससे उनके अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ेगी। भविष्य में और अधिक संख्या में सरकारी स्कूलों का चयन किया जायेगा और उनके द्वारा इस कार्य की नियमित समीक्षा की जायेगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले निजी स्कूलों तथा शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार लाने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को वह पुरस्कृत भी करेंगे।
उन्होने बताया कि जनपद में निजी संस्थाओं द्वारा गोद लिये गये परिषदीय विद्यालयों में सण्डीला लाइन्स पब्लिक स्कूल, सण्डीला ने प्रा0वि0 मीतौ, ब्लाक भरावन के दयाशंकर पब्लिक स्कूल जगसरा ने प्रा0वि0 कनौरा आंट, कछौना के लाला भगवती प्रसाद जू0हा0स्कूल रेलवेगंज बालामऊ ने प्रा0वि0कुकुही, कोथावां के रानी विद्या मंदिर ने प्रा0वि0 अल्लीपुर, बेहन्दर के सन्तोष कुमार महाविद्यालय ने जू0हा0 कासिमपुर, बिलग्राम के डीपीएसडी पब्लिक स्कूल ने प्रा0वि0 जगन्नाथपुर, बावन के सेन्टजेवियस्र सीनियर सेकेन्डरी स्कूल ने प्रा0वि0 पिरोजापुर, साण्डी के श्रीमती मिथलेश कुमारी बालिका विद्यालय लाहोरीपुर ने प्रा0वि0 खेरवा अमजदपुर, नगर क्षेत्र हरदोई के सेन्ट जेम्स स्कूल ने प्रा0 वि0 काशीराम कालोनी, जयपुरिया स्कूल ने प्रा0वि0 रेलवेगंज प्रथम, शाहाबाद के एबी सिंह पब्लिक स्कूल ने प्रा0वि0 कुरसैली, पिहानी के ज्ञानोदय बाल विद्या मंदिर मंसूरनगर ने प्रा0वि0 ऐठापुर, टोडरपुर के गंगेस्वानन्द प्रा0वि0 लोना ने प्रा0वि0 लोना, टड़ियावां के सदाशिव शिक्षा निकेतन नानकगंज ने प्रा0 वि0 नानकगंज तथा अहिरोरी के महेन्द्र बाल विद्या पीठ जू0हा0 स्कूल हूसेपुर ने प्रा0पा0 कन्हईखेड़ा को गोद लिया है।

हरदोई से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण