लीगल कंपनी का डाटा चोरी करके बेचने के आरोप में दो आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार
24 नवंबर 2018
नोएडा : लीगल कंपनी का डाटा चुरा कर बेचने के आरोप में 24/11/2018 को दो लोग गिरफ्तार किये गए रिपोर्ट के अनुसार आरोपी नोएडा की B-55 SEC - 02 स्थित लीगल कॉम्पनी के तैनात थे शिकायतकर्ता अमित अग्रवाल द्वारा थाना हाजा में आरोपियो के विरुद्ध मुकद्दमा संख्या 1868/18 के अंतर्गत धारा 420/408, 66 आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कराया था जिसमे कहा जा रहा है कि मुख्य आरोपी उमर इकलाख को उक्त लीगल कंपनी से 1 जुलाई 2018 को निकाल दिया गया था रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार किये गए 2 आरोपी विपिन कुमार व उत्कर्ष त्रिपाठी पर आरोप है कि वो कंपनी का डाटा चुरा कर उक्त आरोपी उमर इकलाख को बेचते थे
दोनों आरोपी फरार चल रहे थे पुलिस द्वारा इनके ठिकाने पर दबिश दे कर इन्हें गिरफ्तार किया गया इनके पास से 2 मोबाइल फोन तथा 2 हार्डडिस्क भी बरामद की गई है दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
Comments
Post a Comment