लावारिस शव कुएं से बरामद, नहीं हो सकी शिनाख़्त
१६ नवंबर, २०१८
हरदोई। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के गोरिया गांव के बाहर गन्ने के खेतों के पास एक कुआं में लगभग 28 वर्षीय युवक की शव मिला है।
बताया जा रहा कि मृतक शर्ट व लोअर पहने था। सिर में गमछा बधां हुआ मिला।उसकी जेब से एक चिलम बरामद हुई तथा उसके बांह में दयाराम अनीता गुदा हुआ है। शव देखकर अनुमान लगाया जाता है कि लगभग चार-पांच दिन से कुएं में पड़ा होगा। खेतों में काम कर रहे लोगों ने दुर्गंध फैलने पर कुएं में शब पड़े होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। देर शाम तक अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। प्रभारी निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्टर : आशीष सिंह
Comments
Post a Comment