वेबसाइट में माध्यम से बेचा जा रहा फेसबुक यूजर्स का डाटा, हैकर्स ने करोडो फेसबुक अकाउंट का डाटा किया चोरी
03 अक्टूबर 2018
दिल्ली : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक यूजर्स का डाटा चोरी होने की खबर है लगभग 81 हज़ार फेसबुक अकाउंट यूजर्स के अकाउंट को हैक करके उनका डाटा चुरा लिया गया है बीबीसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि है हैकर्स ने फेसबुक यूजर्स के लगभग 81000 लोगों का अकाउंट हैक कर लिया है यही नहीं इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक यूजर्स की पर्सनल डिटेल 10 सेंट या लगभग 6.50 ₹ में बेच रहे हैं डाटा बेचने वाले ने एक वेबसाइट FB saler के माध्यम से फेसबुक यूजर्स के डाटा बेचने का विज्ञापन दिया जा रहा है डाटा बेचने वाले व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके पास लगभग 12 करोड फेसबुक यूजर्स के अकाउंट की जानकारी है जिसे वह बेचना चाहता है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी इसी साल सितंबर में बीबीसी को प्राप्त हुई थी रिपोर्ट में डाटा चुराने वाले के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है फेसबुक यूजर्स के इस प्रकार डाटा चोरी होने के मामले में बीबीसी की तरफ से साइबर सिक्योरिटी फर्म डिजिटल शैडो को इस मामले की जांच सौंपी गई तो जांच में इस दावे को सच पाया गया और पता चला कि जानकारी सच में बेचीं जा रही है यूज़र्स के अकाउंट को उनके मैसेज के साथ बेचा जा रहा है यही नहीं जांच में यह भी पता चला यह बेचने वाले के पास लगभग 176000 यूज़र्स के ईमेल एड्रेस और फोन नंबर भी हैं तथा डाटा चोर हैकर्स इस डाटा को कई देशों में बेच रहे हैं उन देशों में यूक्रेन,रूस,ब्रिटेन,अमेरिका, ब्राजील सहित अन्य कई देश शामिल है इस पूरे मामले पर फेसबुक टीम का कहना है कि ब्राउज़र मेकर से इस विषय पर बात की जा रही है तथा उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि जिन एक्सटेंशन के जरिए यह डाटा चुराया गया है उन एक्सटेंशन को फेसबुक के प्लेटफार्म से हटाया जाए तथा जिस वेबसाइट पर फेसबुक यूजर्स का डाटा बेचा जा रहा है उसे भी ब्लॉक करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ।
फेसबुक डाटा का इस प्रकार चोरी हो जाना वास्तव में चिंता का विषय है लोग जानकारी न होने के कारण साइबर क्राइम का शिकार हो रहे है कई ऐसे app भी है जो यूज़र्स का डाटा चुराने का काम करते है हमें ऐसी वेबसाइट व app से सावधान रहने की अवश्यकता है ।
Comments
Post a Comment