क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा द्वारा गंगा मईया की भव्य आरती कार्यक्रम का आयोजन
23 नवंबर 2018
हरदोई : आज दिनांक 22-11-2018 को माँ गंगा जी के बेरियाघाट राघोपुर मल्लावा मे गंगा जी के घाट पर सामाजिक सगठन क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा द्वारा गंगा मईया की भव्य आरती कार्यक्रम का आयोजन शाम 6बजे किया गंगा जी मंत्रौ उच्चारण करते हुए आरती की गई साथ ही सगठन के पदाधिकारियों ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भक्त माँ गंगा जी के अन्दर गंदगी न डाले और न डालने दे और कहा यहाँ आए है घाट पर किसी प्रकार की गंदगी न डाले ऐसी सभी को सपत दिलाई सगठन के द्वारा वहाँ भोजन भी कराया गया और महिलाओं के लिए कपड़े चेंज करने के लिए बन्द पंडाल लगाया और 23तारीख़ को खिजडी भोज का आयोजन किया गया है मुख्य अतिथि के रूप मौजुद रहे माधोगंज के चेयरमैन अनुराग मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में सगठन के राष्ट्रीय सचिव व्योमेश वाजपेयी जिला अध्यक्ष हरदोई योगेश विक्रम सिंह राष्ट्रीय प्रचारक निर्भय सिंह प्रदेश महामंत्री प्रवेश विक्रम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह पटेल अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा युवा जिला अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह जिला सचिव श्याम सिंह जिला महासचिव सौरभ शर्मा जिला महामंत्री अशोक पाल जिला प्रभारी देवेश मिश्रा दीपक जयसवाल बेचेलाल हरिओम मौर्य रोहित कुमार उज्जवल गुप्ता आदि सौकडो कार्य करता मौजुद रहे कार्यक्रम क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा केसभी पदाधिकारियों के द्वारा आयोजित किया गया जय गंगा मईया की जय
Comments
Post a Comment