जिम्मेदारी से भागते अधिकारी,कस्बे में फैला दिल्ली जैसा प्रदूषण
10 नवंबर 2018 (पंडित के बी स्वामी)
हरदोई : हरपालपुर कस्बे में आज कल देश की राजधानी दिल्ली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। क्षेत्रीय विधायक द्वारा सड़क का काम शुरू किया गया उसके चलते पहले से बनी सड़क के दोनों तरफ खुदाई कराकर गिट्टी डाली गई है। पर स्थानिय लोगों का कहना है कि काम बेशक बाद में हो पर पानी का छिड़काव दिन 2 से 3 बार तक होना चाहिए।
सड़क के किनारे लगी मिठाइयों व चाट पकौड़ियों की दुकानों पर जमकर धूल मिल रही है।यहां तक कि जो भी उस सड़क से होकर निकलता है उसे कुछ ही समय मे खासी जैसी बीमारी होने का अहसास होने लगता है।
Comments
Post a Comment