हरदोई : पुलिस ने भारी मात्रा में पकडी जहरीली शराब, कई नामीं कंपनियों के स्टीकर बरामद
०९ नवंबर, २०१८
हरदोई ।जिले में पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में जहरीली शराब को जप्त कर चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जहरीली शराब बनाने का कारोबार जिले के दो थानों का है जहां पर मेडिकल स्टोर से जहरीली शराब की सप्लाई की जा रही थी तो वहीं दूसरे थाना क्षेत्र में ठेके से सटी एक बिल्डिंग में यह काम बहुत ही शातिराना अंदाज से चल रहा था जिनके पास से कई ब्रांडेड कंपनियों के होल मार्क स्टीकर भी बड़ी संख्या में बरामद किए गए हैं साथ ही बोटलिंग करने की मशीन और शराब बनाने में इस्तेमाल की जा रही यूरिया भी मौके से बरामद हुई है यह जहरीली शराब बनाकर ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर हॉल मार्क लगा कर ठेको से सप्लाई की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जहरीली शराब का तो भंडाफोड़ कर दिया लेकिन मेन आरोपी का नाम लेने से पुलिस अभी भी बच रही है शायद पुलिस मेन आरोपी को बचाने में जुटी है इसलिए हरदोई के पुलिस अधीक्षक ने गोलमोल जवाब देते हुए मैन आरोपी और जिस बिल्डिंग में शराब का कारोबार चल रहा था उसके बारे में कोई भी जानकारी देना उचित नहीं समझा।
पूरा मामला थाना मल्लावां और थाना बिलग्राम क्षेत्र का है जहां बड़े पैमाने पर जहरीली शराब बनाने का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा था और यह जहरीली शराब को ब्रांडेड कंपनी में तब्दील करके होल मार्क और बोटलिंग करके ठेकों से सप्लाई किया जा रहा था साथ ही चोरी छुपे पूरे क्षेत्र में इस शराब का कारोबार बड़ी ही तेजी से चल रहा था मल्लावा थाना क्षेत्र में राघोपुर चौराहे के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर जहरीली शराब बनाकर सप्लाई किया जा रहा था पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर में रेड डाली तो भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद हुई जिसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग यूरिया और अवैध केमिकल के इस्तेमाल से इस शराब को तैयार कर ब्रांडेड बोतलों में भर कर और नामी कंपनियों के स्टीकर होल मार्ग लगाकर ठेको और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे हालांकि पुलिस ने मेडिकल स्टोर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तो वहीं बिलग्राम थाना क्षेत्र में देसी शराब के ठेके से सटी एक बिल्डिंग में जहरीली शराब को तैयार कर ब्रांडेड कंपनियों में तब्दील करके धड़ल्ले से बेचा जा रहा था हालांकि पुलिस इस बिल्डिंग और बिल्डिंग के मालिक के बारे में कोई भी जानकारी देने से बच रही है सूत्रों की मानें तो यह बिल्डिंग और अवैध शराब बनाने का कारोबार किसी नेता का है लेकिन पुलिस उस मैन आरोपी को बचाने में पूरी तरह से जुट गई है शायद इसीलिए पुलिस कप्तान बिल्डिंग और बिल्डिंग के मालिक के बारे में कोई भी ठोस जानकारी नहीं दे पा रहे हैं फिलहाल पुलिस ने दोनों थाना क्षेत्रों से 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े चारों आरोपी, पुलिस आरोपियों को आते जाते हुए, पुलिस अधीक्षक प्रेस वार्ता करते हुए, आरोपियों के पास से बरामद दारू की पेटीया दारू बनाने के उपकरण बोटलिंग करने की मशीन ब्रांडेड कंपनियों के रेपर हॉल मार्क, इस्टैब्लिशमेंट आदि का बरामद किये।
रिपोर्ट : आशीष सिंह
Comments
Post a Comment