दीवाली के लिए सजा बाजार धनतेरस पर बढ़ेगी भीड़, गणेश लक्ष्मी की बढ़ी डिमांड
03 नवम्बर 2018
(कानपुर देहात से मोहित बाथम की रिपोर्ट)
कानपुर देहात : कस्बा झींझक में दीवाली को लेकर बाजार सजने लगा है। शहर में त्योहार को लेकर खरीदी का दौर शुरू हो गया है। लेकिन अच्छी भीड़ की उम्मीद धनतेरस पर ही बाजार पहुंचेगी। व्यापारियों का भी यही कहना है कि बाजार में रौनक तो आई है, लेकिन धनतेरस के दिन से बाजार में और भीड़ उमड़ेगी। कार्तिक माह में मनाए जाने वाले पांच दिवसीय दीवाली त्योहार को लेकर लोगों ने खरीदारी प्रारंभ कर दी है। कस्बे झींझक की दुकानों में ग्राहकों की चहल कदमी बढ़ने लगी है। दुकानदार भी ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानों को सजाने में लगे हैं तथा विभिन्न ऑफर देकर आकर्षित भी कर रहे हैं।
*गणेश लक्ष्मी की दुकाने सजी*:- मूर्ति विक्रेता नीतू गुप्ता ने बताया कि कस्बा झींझक बाजार मे भगवान गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की मांग तो हो रही है मगर धनतेरस के दिन ज्यादा भीड़ बढ़ेगी
*बर्तन बाजार सजकर तैयार*
धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। इस दृष्टि से बर्तन व्यवसायी अच्छे व्यापार की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। इसके लिए दुकानदार दुकानों को सजाकर बैठे हैं। बर्तन दुकान के संचालकों ने बताया कि विभिन्न प्रकार के सामानों में गंजी, पानी ड्रम, थाली, लोटा व पूजा सामग्री मंगाए गए हैं।
*कपड़ा दुकानों में बढ़ रही भीड़*
दीवाली त्योहार के मद्देनजर रेडीमेट कपड़े की दुकानों में अच्छी खासी ग्राहकी देखी जा रही है। इन दुकानों में सुबह से देर रात तक शहरी सहित ग्रामीण ग्राहक काफी संख्या में जुट रहे हैं। नए जमाने के हिसाब से दुकानदारों ने नई-नई वैरायटी के ड्रेस मटेरियल स्टॉक कर रखा है। वहीं कपड़ों के दुकानदारों ने बताया कि दीवाली त्योहार को लेकर मुंबई, कोलकाता व नागपुर जैसे बड़े-बड़े महानगरों से नामी गिरामी कंपनियों के कपड़े मंगवाए गए हैं। नए जमाने के फैशन के हिसाब से सभी रेंज के जींस, टी-शर्ट, शर्ट, ट्राउजर, कार्गो सहित सभी प्रकार के परिधान उपलब्ध है। दीवाली के पहले ग्राहकी काफी बेहतर हो गई है। दुकान में महिलाओं की भी संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। महिलाओं के पसंद के हिसाब से अच्छी क्वालिटी के साड़ी बाहर से मंगाए गए हैं।
*मिठाई भी होने लगी तैयार* :
कस्बा झींझक के हलवाई इन दिनों दीवाली त्योहार की तैयारी को लेकर जुटे हुए हैं। त्योहार में ग्राहकों के लिए नई-नई मिठाइयां बनाने बाहर से कारीगर भी बुलाए गए हैं। त्योहार की तैयारियों के चलते मिठाई दुकानों में रोजमर्रा के आइटमों के अलावा सूखे आइटम बनाए जा रहे हैं। अच्छी क्वालिटी की मिठाई ग्राहकों को उपलब्ध कराने विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ त्योहार के समय गिफ्ट वाले मिठाइयों के पैकेट भी विशेष प्रकार से तैयार किए जाएंगे।
*सोना चांदी की मांग बरकरार* :-
सोना-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव के बाद भी सराफा बाजार दमकने लगा है। वहीं कस्बा झींझक के सभी सोने,चांदी के दुकानों में ग्राहकों की भीड़ धीरे-धीरे जुटने लगी है। इन दुकानों में सुबह से देर रात तक ग्राहकों की चहल कदमी बनी हुई है। कि ग्राहक नए-नए आकर्षक डिजाइनों के गहने ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ रही है।
Comments
Post a Comment