लूट के डेढ़ लाख रूपए के साथ आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद
17 नवंबर 2018
दादरी : पुलिस ने लूट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया 15/11/2018 को दादरी के जीटी रोड स्थित कृष्णा फार्म हाउस में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसके तहत दादरी के थाना हाजा में मु0अ0स0 985/18 में आईपीसी की धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 16/11/2018 को रात 11 बजे आरोपी अंकित पुत्र धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया गया इसके पास से एक अवैध पिस्टल 0.32 बोर के तीन जिन्दा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद की गई है यही नही आरोपी के पास से लूट के रूपए में से उसके हिस्से के 1,50000 रूपए भी पुलिस ने वरामद कर लिए है आरोपी अंकित से पूछताछ करने पर उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम कबूले है जो लूट की वारदात में शामिल थे जिनमें से एक आरोपी का नाम फ़िरोज़ उस्ताद है जिसने लूट की वारदात में रेकी करने का काम किया था तथा बरामद मोटर साइकिल भी इसी की बताई जा रही है दूसरा आरोपी का नाम सैली बताया जा रहा है दोनों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है
Comments
Post a Comment