शाहजहाँपुर : नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने रौजा के गन्ना मिल में पेराई सत्र का किया शुभारम्भ
१० नवंबर, २०१८
शाहजहांपुर। अवध रौजा मिल का पेराई शत्र प्रारंभ हो गया। पेराई शत्र का प्रारंभ नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने केन में गन्ना डालकर किया।
दस नवंबर से गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ होगा। जिला गन्ना अधिकारी डा. खुशीराम ने चीनी मिलों में पेराई से पूर्व चीनी मिलों को गाइड लाइन जारी करते हुए आगाह किया कि यदि क्रय केंद्रों पर किसी भी तरह की उगाही हुई तो कार्रवाई की जाएगी। डीसीओ की गाइड लाइन का असर भी शुरू हो गया। रोजा चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष व जीएम वीके मालपाणी को पत्र जारी करना पड़ा। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से न लो¨डग चार्ज लिया जाएगा और न ही किसी भी तरह की अन्य कोई उगाही होगी। जीएम ने प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर तौल लिपिक के स्थानांतरण किए जाने की भी व्यवस्था की है।
लाइसेंस पास में रखें तौल लिपिक
रोजा चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष वीके मालपाणी ने तौल लिपिकों से लाइसेंस पास में रखने को कहा है। उन्होंने किसानों ने साथ सुथरा गन्ना आपूर्ति की अपेक्षा की। साथ ही गन्ना कटाई से 72 घंटे के भीतर चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करने पर जोर दिया।पर्ची से 15 फीसद अधिक तौला जा सकेगा गन्ना डीसीओ डा. खुशीराम ने बताया कि मिल गेट पर 60 कुंतल, ट्राली की पर्ची पर भरी ट्राली का वजन 110 कुंतल, 40 कुंतल ट्राली की पर्ची पर ट्राली समेत 90 कुंटल तथा 20 कुंतल बैलगाड़ी पर कुल 35 कुंतल तक तौला सकेगा। किसी भी दशा में शुद्ध गन्ने का वजन निर्धारित मात्रा से अधिकतम 15 फीसद अधिक ही खरीदा जा सकेगा।
Comments
Post a Comment