स्टार एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने दीक्षांत समारोह की मेजबानी की और पत्रिका पेश की
02 नवंबर 2018
हेल्थकेयर के क्षेत्र में अर्ध चिकित्सा कर्मचारियों की जरूरत पूरी करने की कोशिश : डॉ. आरए गुप्ता
नई दिल्ली 02 नवंबर 2018 : स्टार एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड, तिलक नगर, नई दिल्ली ने अपने दीक्षांत समारोह का आयोजन किया और पत्रिका का लोकार्पण किया।
इस मौके पर संस्थापक और चेयरमैन डॉ. आरए गुप्ता; प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री पवन गुप्ता तथा परिचालन प्रमुख श्री समीर भाटी स्टार इमेजिंग की बाकी टीम के साथ मौजूद थे।
चेयरमैन ने एक बेहद सूचनाप्रद और अर्थपूर्ण पत्रिका का लोकार्पण किया। इसका नाम 'स्टार डायगनोस्टिक' है। इसमें दुनिया भर में मौजूद बीमारियों को ठीक करने की प्रासंगिक तकनीक की चर्चा की गई है। इस मौके पर संस्थान के उन कर्मचारियों को डिग्री दी गई जो अपने पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके हैं।
चेयरमैन डॉ. आरए गुप्ता ने समाज में अर्धचिकित्सा कर्मचारियों की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि स्टार कौन से पाठ्यक्रम पेश करता है। इनकी शुरुआत कम से कम तीन माह की अवधि से होती है।
प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री पवन गुप्ता ने मौजूद लोगों को बताया कि वे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कर्मचारी रखते हैं और उन्हें प्रशिक्षण देकर काम कराते हैं ताकि वे स्वतंत्र हो सकें।
डॉ. आरए गुप्ता ने रंजना नाम की एक महिला का उदाहरण दिया है। उन्होंने एक वीडियो दिखाया और उसकी कहानी सुनाई। उसकी शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी और उसके पति ने उसे छोड़ दिया। उसकी दो बेटियां थीं। आर्थिक तौर पर वह बहुत कमजोर थी। उसने स्टार एजुकेशन ऑफ रेडियोलॉजी टेक्निशियंस का तीन महीने का एक कोर्स किया और अब आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई है।
हेड ऑपरेशन्स श्री समीर भाटी ने मरीज की देखभाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी तकनीकी कर्मचारी को मरीज द्वारा सहे जा दर्द का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने तकनीशियन और चिकित्सक के बीच अच्छे संबंधों के फायदे भी बताए।
कार्यक्रम का समापन कर्मचारियों के नृत्य प्रदर्शन और उसके बाद दीक्षांत समारोह से हुआ।
(सुनित नरौला)
Comments
Post a Comment