कई दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
२४ नवंबर, २०१८
हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के उपनिरिक्षक धमेंद्र सिंह इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है ।ताजा मामला शनिवार का ह हरदोई से कुछ ही दूर स्थित चौपाल सागर के पास लडका और नाबालिक लड़की को संदिग्ध देख उपनिरिक्षक डीके सिंह ने पूछताछ की। पूछताछ करने पर सही जबाब नही द पाया।
थाने लाने पर अपना नाम पता बताया नाबालिक लड़की का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है पता चला की पूर्व में वांछित अपराधी है पुलिस को इस अभियुक्त की तलाश थी। पकड़े गए अभियुक्त थाना पाली क्षेत्र के अन्तर्गत गुटकामऊ अतुल कुमार पुत्र तोताराम पर मुoअ०सo 475/18 धारा 363/ 366/376 एवं पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment