कश्यप वंशज सभा करेगी होलिका बलिदान दिवस का शुभारंभ , समाज का मिल रहा भारी समर्थन
03 नवंबर 2018
लोनी गाज़ियाबाद : कश्यप वंशज सभा ने मांग की थी कि होलिका दहन की जगह होलिका बलिदान दिवस मनाया जाये जिससे की होलिका के बलिदान को सभी लोग जान सकें तथा होलिका को दुनिया भर में वही सम्मान मिल सके जो की वास्तव में मिलना चाहिए आखिर होलिका दहन क्यों जबकि होलिका ने बलिदान दिया था प्रह्लाद को बचाने के लिए होलिका ने अपने प्राणों की आहुति दे दी होलिका के इसी बलिदान को हमारा संगठन दुनिया के सामने लाना चाहते है आज होली का त्यौहार दुनिया भर में मनाया जाता है लेकिन होलिका के इतिहास से शायद ही कोई वाकिफ हो हमारी होलिका बलिदान दिवस की मांग का समाज में भारी समर्थन मिल रहा है लगातार फोन कॉल्स व मैसेज भेज कर हमारी इस मांग का समर्थन कर रहे है
समाज के भारी समर्थन को ध्यान में रखते हुए कश्यप वंशज सभा ये एलान करती है कि अगले वर्ष से हमारा संगठन कश्यप वंशज सभा होलिका दहन को होलिका बलिदान दिवस के रूप में मनाएगा हमारा संगठन प्रथम होलिका बलिदान दिवस का शुभआरंभ करेगा तथा परमपूजनीय होलिका माता को पूर्ण सम्मान दिलाने का काम हमारा संगठन करेगा सन 2019 से होलिका दहन होलिका बलिदान दिवस के रूप में मनाने की प्रथम शुभारंभ होने से समाज को एक नई दिशा प्राप्त होगी तथा हमारे कश्यप वंश के इतिहास को दुनिया जान सकेगी
Comments
Post a Comment