खेती के विवाद मे युवक को मारी गोली हालत चिन्ताजनक
10 नवंबर 2018
(राहुल राजपूत PRESS INDIA 24 NEWS)
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के किसुनपुर गांव में शनिवार शाम करीब 4 बजे खेत के विवाद को लेकर एक युवक के सीने में गोली मार दी गोली लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को सीएचसी मे भर्ती कराया जहाँ पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
आपको बताते चले कि रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के किसुनपुर गांव में दो पक्षो में खेती का विवाद काफी दिनों से चल रहा था। तभी आज खेती के विवाद को लेकर शाम 4 बजे कमलेश(40) पुत्र राजाराम को गांव के कुछ लोगो ने गोली मारकर घायल कर दिया है। वही पीड़ित की पुत्री ने बताया हमारे खेत का विवाद इन लोगो से काफी दिनों से चल रहा था जिसका मुकदमा भी पीड़ित कमलेश कोर्ट से जीत चुका था। कहा जा रहा है कि गांव के लोग विजयप्रताप पुत्र जग्गूसिंह रामप्रताप पुत्र जग्गूसिंह व राजा सिंह हमारे जबरजस्ती खेत को जोतने गए थे। पीड़ित खेत जोतने से मना करने खेत पर गया तो उन लोगो ने बिना कह सुने 315 बोर के कट्टे से सीने में दो गोलियां मार दी है जिससे वह खेत मे गिर गया। जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो घर मे कोहराम मच गया। आनन फानन मे परिजनों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे कहिंजरी चौकी इंचार्ज व क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद ने घायल को रसूलाबाद सीएचसी ले आये। जहाँ पर डाक्टरों ने हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।
Comments
Post a Comment