राजा भैया ने किया जनसत्ता का ऐलान ,कहा किसान,मजदूर व जवानों के लिए हूं संकल्पित

30 नवंबर, 2018

लखनऊ | रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का लखनऊ में जबरदस्त स्वागत देखने को मिला। 
  बता दें उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राजा भैया अपनी नई पार्टी बनाने का मन बना चुके है। तो बस वो आए दिन रैली या प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आते है।मौका था राजा भैया को राजनीतिक सफर में 25 बर्ष पूरे होने का|
शुक्रवार को राजा भैया के लिए लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जहां बताया जा रहा है कि इस रैली में सात राज्यों यानी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र से उनके समर्थक उन्हें सुनने के लिए पहुंचे थे।वहीं इस रैली में उन्होंने अपनी पार्टी बनाने की असली वजह भी बताई। उन्होंने लोगों को संबाधित करते हुए बताया कि उनके राजनीति में 25 साल होने पर एक सर्वे कराया गया, जिसमें 20 लाख लोगों ने भाग लिया जहां उनमें 80 फीसदी लोगों ने नई पार्टी बनाए जाने के पक्ष में वोट दिया। आगे उन्होंने कहा कि हमारी नई पार्टी की प्रकिया चुनाव आयोग में चल रही है। जहां हमें जनसत्ता दल, जनसत्ता पार्टी या जनसत्ता लोक तांत्रिक पार्टी में से कोई एक नाम मिलेगा।राजा भैया ने कहा है हम मजदूर, किसान और जवान के लिए संकल्पित है।

सत्ता में जनसत्ता तो 1 हफ्ते के भीतर होगा गन्ना किसानों का भुगतान
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा, 'बहुत से ऐसे विषय हैं, जिस पर सारे राजनीतिक दल मौन हैं। ये मुद्दे समाज को छूने वाले मुद्दे हैं। मजदूर, किसान और जवान इनके लिए पार्टी दृढ़ संकल्पित है। समय से बिजली, समय से पानी, समय से खाद यह किसान को उपलब्ध होना चाहिए। गन्ना किसान हमारे परेशान हैं, महीनों बीत चुके हैं लेकिन अब तक उनका भुगतान नहीं किया गया है। जनसत्ता पार्टी सत्ता में आने के साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि गन्ना किसान मिल में पहुंचे तो एक हफ्ते के भीतर उनका भुगतान करा दिया जाए।'

शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा 1 करोड़ रुपये मुआवजा
  राजा भैया ने रमाबामें आयोजित जनसभा में कहा, 'देश सुरक्षित है तो उसका श्रेय जाता है हमारे जवानों को। जनसत्ता सत्ता में आई तो सीमा पर शहीद होने वाले जवान के परिवारवालों को, अर्धसैनिक बल के जवान के परिवारवालों को 1 करोड़ रुपये दिया जाएगा। आज सारे दल समाज में वैमनष्यता फैला रहे हैं। हमारी जनसत्ता सभी को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है।'

दलित विरोधी का लगेगा आरोप

रघुराज प्रताप सिंह ने कहा, 'मुआवजा दिया जा रहा है तो जाति के आधार पर दिया जा रहा है। किसी के परिवार में यदि हत्या हो जाती है तो पूरा परिवार उजड़ जाता है। ऐसा नहीं है कि दलित को ज्यादा कष्ट होता है और गैर दलित को कम कष्ट होता है। हम समानता की बात कर रहे हैं। कई राजनीतिक दल आपको मुद्दे से भटकाएंगे। मैं खुलकर कहता हूं कि कहा जाएगा कि रघुराज की पार्टी दलित विरोधी है। ऐसा बिलकुल नहीं है, दलित हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं। बिना उसके समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं। हर जाति के लोगों को समान अधिकार दिए जाने चाहिए।'


Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण