शाहजहाँपुर : चलती ट्रेन में गर्भवती महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
१० नवंबर, २०१८
शाहजहाँपुर। शनिवार को जलियांवाला एक्सप्रेस ट्रेन में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सफर के दौरान बोगी में सिगरेट पीने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी युवक ने महिला को नीचे धक्का दे दिया ।महिला के ट्रेन से नीचे गिरने के कारण बुरी तरह घायल हो गई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ।पुलिस ने आनन फानन में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बरेली रेलवे स्टेशन के आगे जलियांवाला एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही थी इसी दौरान ट्रेन के अंदर सिगरेट पीने को लेकर एक युवक से विवाद हो गया मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने महिला को ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।
Comments
Post a Comment