प्रधान व सचिव द्वारा फर्जी विकास कार्य दिखाकर सरकारी धन हडपने का आरोप

२४ नवंबर, २०१८

हरदोई। विकास खंड सांडी के ग्राम सैंतियापुर में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा विकास कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार किए जाने की कई शिकायतें की गईं है। निष्पक्ष जांच ना होने की वजह से शिकायतकर्ता अधिकारियों से जांच की मांग कर रहा है। उसका कहना है कि अधिकारी बिना गांव आए फर्जी जांच रिपोर्ट लगा देते हैं ग्राम प्रधान की लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। गांव में सीसी रोड, खड़ंजा और हैंडपंप रिबोर के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है।
  दरअसल सैंतियापुर गांव निवासी विश्वनाथ सिंह पुत्र श्याम सिंह भारतीय सेना में हैं। वह बीते साल भर से अपने गांव में विकास कार्यों में अनियमितताओं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कई शिकायतें की, बावजूद इसके गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। विश्वनाथ का कहना है कि उनकी शिकायतों में स्थानीय अधिकारी फर्जी रिपोर्ट लगाकर खानापूर्ति कर रहे हैं। जबकि गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। ऐसे में बीजेपी सरकार के वो दावे फेल हो रहे हैं जिसमें सबका साथ सबका विकास किए जाने की घोषणा की गई थी।
  उन्होंने ग्राम प्रधान खुशीराम व सेक्रेटरी पर ग्राम पंचायत के सरकारी धन को दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गांव में विकास कार्य नहीं हुए बावजूद इसके सरकारी धन हड़प लिया गया। सेक्रेट्री मानवेंद्र शुक्ला को उल्लामऊ ग्राम पंचायत में शौचालय घोटाले में संलिप्तता पर निलंबित भी कर दिया गया था। ऐसे में इस प्रकरण की किसी उच्चाधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच कराया जाना आवश्यक है।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण