न्यू हाइट्स स्कूल को मिला प्रथम स्थान , 08 दिसंबर को किया जायेगा सम्मानित
07 दिसंबर, 2018
हरदोई(ब्यूरो)| “Education Today- Value for Money” के सर्वे के अनुसार शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान की देश के शीर्ष CBSE स्कूलों मे प्रथम स्थान दिया गया है।
सर्वे टीम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 1615 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे टीम द्वारा शीर्ष 200 व 50 प्री स्कूलो को चयनित किया गया। इनके चयन का आधार अभिभावक मतदान एवं मुख्य दस मानको शिक्षण मापदंड, व्यक्तित्व, क्षमता, विद्यालय भवन, उच्च शिक्षण, सुरक्षा और स्वास्थ्य, खेल और शिक्षा, कौशल, नेत्रता क्षमता और छात्रो का बहुमुखी विकास था। जिसमे Education Today Team के सर्वे में न्यू हाइट्स स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक 78510 वोट मिले। इस प्रकार विद्यालय ने भारत के CBSE बोर्ड के स्कूलो मे प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का भी नाम बढाया है।
Education Today के सम्मान समारोह के अंतर्गत विद्यालय को कंपनी के मुख्य कार्यालय मे 08 दिसम्बर 2018 को बैंगलोर मे सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार द्वारा दी गयी।
Comments
Post a Comment