प्रदूषण न रोक पाने पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार पर लगाया 25 करोड़ का जुर्माना , जुर्माना न भरने पर हर महीने लगेगी 10 करोड़ पेनाल्टी
03 दिसंबर 2018
दिल्ली : खबर के अनुसार दिल्ली सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं ताजा खबर के अनुसार एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ का जुर्माना लगाया है और यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि एनजीटी के अनुसार दिल्ली सरकार प्रदूषण को रोकने में नाकाम रही है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यदि दिल्ली सरकार यह जुर्माना देने में नाकाम रहती है तो उसे जुर्माने के साथ 10 करोड़ रूपए हर महीने अलग से पेनाल्टी के तौर पर भरना होगा तथा जुर्माना दिल्ली सरकार के अधिकारियो की सैलरी से काटा जायेगा तथा प्रदूषण फैलाने वाले लोगो से भी पैसा वसूला जाएगा
कहा जा रहा है कि एनजीटी ने ये कदम खुलेआम कूड़ा जलाने व अन्य प्रदूषण संबंधी कई शिकायतें मिलने के बाद उठाया है एनजीटी के इस कदम से दिल्ली सरकार की मुश्किलों में इज़ाफ़ा हुआ है तथा दिल्ली सरकार अब प्रदूषण को लेकर कोई ठोस कदम उठा सकती है ।
Comments
Post a Comment