महाविद्यालय में दंगल का आयोजन ,कई पहलवानों ने लिया भाग
15 दिसंबर ,2018
हरदोई (बावन) | सुखी एवं स्वस्थ जीवन के तीन मन्त्र शुद्ध हवा में घूमना, शुद्ध मिट्टी में खेलना और नियमित व्यायाम करना है। उक्त बातें शुक्रवार को मौके पर चल रही एक दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के अंत में श्री कृष्ण पहलवान गुरुजी ने कही। उन्होंने रोगमुक्त एवं आनंदित जीवन के मन्त्रों पर विस्तार से चर्चाएं भी की .
आपको बता दें कि शहर से कुछ दूर बावन स्थित नारायण बालिका महाविद्यालय में दंगल कार्यक्रम शुरु किया गया |दंगल की दांव का आरम्भ होते ही शाहाबाद के जवान गोलू पहलवान ने चुनौती देनेवाले बिक्की बरेली को कुछ क्षणों तक चली कांटे टक्कर के बाद पासा को पलटते ही लगातार धोबिया पटखनी देते हुए जमकर दर्शकों की तालियां बटोरी ,इतना ही नहीं बाद में भी बजरंगी पहलवान मथुरा के टाइगर पहलवान और अजमेर के बहुर्चिचत मोहमद अली पहलवान ने एक के बाद एक करके पटकनियां देते हुए जीत का परचम लहराकर दर्शकों के दिलों पर राज कर गये | अंतिम कुश्ती नवाब पहलवान और तूफान पहलवान घमंडपुर के बीच हुई जिसमे नवाब पहलवान कलियर शरीफ विजयी हुये. दंगल मे दूरदराज से आये पहलवानो ने अपने दांव पेंच आजमाये.
कुश्ती दंगल आकर्षक केंद्र रहा गोरखपुर, मथुरा, दिल्ली, हरदोई, पंजाब, सहित कई स्थानों के पहलवानों ने दाव पेंच अजमाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया कुश्ती में विजेताओं को मंच पर ईनाम देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर नाजिम खां प्रधान निजामपुर , शैलेन्द्र सिंह. ,शरद सिंह , संदीप शुक्ला,जितेंदर सिंह, शिवेंद्र शुक्ला (छून्ना), अवनीश मिश्रा ,निशीत शुक्ला , महेन्दर कुशवाहा, पप्पू मिश्रा इस्पेक्टर सियागंज ,मुरारी ,आदि मौजूद रहे |
Comments
Post a Comment