ऐसा क्या इन गरीब बेसहारा लोगों को मिला जो खिल उठे चेहरे- देखे रिपोर्ट
11 दिसंबर 2018
(कानपुर देहात से मोहित बाथम की रिपोर्ट)
कानपुर देहात: लोगों मे इंन्सानियत व दया भाव आज के समय मे बिल्कुल खत्म हो चुका है। गरीब असहाय बेसहारा जैसे लोग सर्दियों मे ठिठुरते रहते हैं और ठण्ड लग जाने से इन लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसे लोगों को कोई नेता देखने भी नहीं जाता सिर्फ चुनाव के समय इन गरीब बेसहारा लोगों की गिनती की जाती है। लेकिन ऐसी भी जगह देखी है जहां आज भी मानवता व दया भावना अभी भी जिन्दा है।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात मे एक छोटे से कस्बा मंगलपुर मे जहां आज भी लोग गरीब बेसहारा जैसे लोगों का ध्यान रखते हैं। मंगलपुर मे स्थित विद्यालय श्री मती शिवकली देवी इंटर कॉलेज मे ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब, बेसहारा, लाचार, विकलांग, विधवा आदि लोगों को सर्दी से बचाने के लिए थानाध्यक्ष मंगलपुर तुलसीराम पाण्डेय के नेतृत्व मे निःशुल्क गर्म कपड़ा वितरण किये गए। समिति के महेंद्र वर्मा (मास्टर) ने पत्रकारों को बताया लगभग 560 गरीब पात्र लोगों को गर्म कपड़े वितरण किये गए। गरीब असहाय महिला पुरुषों ने गर्म कपड़े पा कर चहरों पर खुशहाली छाई रही और बताया कि जिन लोगों को आज कपड़े नहीं मिल पायें है वो लोग 16 दिसम्बर को कपड़े प्राप्त कर सकतें है। मुख्यरुप से श्रीमती शिवकली देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रजनीश पाण्डेय, राकेश वर्मा (पत्रकार), धीरू तिवारी, विशाल सिंह भदौरिया, डॉक्टर राजेन्द्र वर्मा, प्रदीप तिवारी, अनुराग गुप्ता, हर्ष शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment