तहसील सदर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
04 दिसंबर 2018
हरदोई।तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता परक करें.उन्होने कहा कि गुणवत्ता परक एवं समय से शिकायतों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी.
गरीब के पट्टे की भूमि पर कब्जों से सम्बन्धित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संयुक्त टीम बनाकर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाआें के खिलाफ कार्यवाही के साथ एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित करें.
राशन वितरण के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार को निर्देश दिये कि सभी पात्र राशन कार्ड धारकों को समय से राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे और गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें.
विद्युत विभाग की प्राप्त शिकायतों पर उन्होने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि गांव के खराब ट्रासफार्मरों को समय से बदला जाये और शहर एवं गांवों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें.
निराश्रित, वृद्वा एवं दिव्यांग पेंशन के संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन पात्र लोगों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी उनकी पेंशन शीघ्र जांच कर उपलब्ध करायें तथा जिन पात्र लोगों के आवेदन प्राप्त हुए है उनकी जांच कराकर स्वीकृत हेतु शासन को प्रेषित करें.
ऋण मोचन के संबंध में मिली शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये जितने भी ऋण मोचन के लाभार्थी रह गये उनके भुगतान के संबंध में तत्काल कार्यवाही करें. समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने उपस्थित थाना अध्यक्षों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र के भू-माफियाओं एवं दबंगों को चिहिन्त करते हुए तत्काल कार्यवाही करें.समाधान दिवस में 175 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 16 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया.
रिपोर्ट : संतोष कुमार
Comments
Post a Comment