मुख्यमंत्री योगी ने ब्रजेश पाठक की माता को दी श्रद्धांजलि

14 दिसंबर ,2018

हरदोई(मल्लावां),PI24 टीम |उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां गायत्री हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप निकट इटिया देवी प्रांगण मल्लावां में उड़न खटोला से 1:30 बजे हेलीपैड पर उतरे मुख्यमंत्री की अगवाई क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह 'आशु' के साथ जिले के कई विधायकगण, भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, एसपी आलोक प्रियदर्शी व भाजपा नेताओं ने की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्री बृजेश पाठक के आवास पर 1:34 मिनट पर कड़ी सुरक्षा में पहुंचकर श्रीपाठक की दिवंगत माता कमला पाठक के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
 मुख्यमंत्री का अभिनंदन बृजेश पाठक मंत्री उत्तर प्रदेश एवं राजेश पाठक पूर्व चेयरमैन कृषि उत्पादन मंडी समिति माधोगंज ने किया। मुख्यमंत्री 25 मिनट तक पाठक के आवास पर रहकर उन्हें सांत्वना दी| मुख्यमंत्री का अभिवादन श्रीपाठक के आवास एवं हेलीपैड पर नितिन अग्रवाल, आशीष सिंह आशु, रजनी तिवारी, मानवेंद्र सिंह, प्रभाष कुमार, रामपाल विधायकगण, अरविंद कुमार त्रिपाठी उर्फ गुड्डू पूर्व एमएलसी, मुकेश अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, बृजेश वर्मा पूर्व विधायक, भारत दीक्षित पूर्व विधायक, नीरज सिंह जिला प्रभारी, अभय शंकर शुकला, अंकित जयसवाल, राजीव रंजन मिश्रा, सौरभ मिश्रा भाजपा जिलाध्यक्ष, अवधेश कटियार, केवी सिंह, अशोक कुमार सिंह, शिवराज सिंह बाबा, बेचेलाल कुशवाहा, सुधीर मिश्रा, अनिल गुप्ता नगर महामंत्री, रामकिशन, पूजा मिश्रा, विशाल जायसवाल समाजसेवी आदि ने मुख्यमंत्री जी का अभिवादन किया।
 इस अवसर पर सांसद एवं सांसदों के प्रतिनिधि, राजकुमार अग्रवाल विधायक, श्याम प्रकाश विधायक की अनुपस्थित क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे आनंद कुमार प्रभारी जिलाधिकारी हरदोई, आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक हरदोई , कुमकुम शर्मा सहायक निदेशक सूचना हरदोई, अरविंद कुमार मिश्रा प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रताप सिंह चौहान पुलिस क्षेत्राधिकारी, सत्येंद्र सिंह उप जिलाअधिकारी, मुकेश निगम अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, दीपक रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लावां सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के संबंधित अधिकारी एवं पत्रकारगण मौजूद रहे ।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण