उत्तर-प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने बुलाई बैठक , बुलंदशहर हिंसा के बाद विपक्ष के हमले तेज
04 दिसंबर 2018
लखनऊ : बुलंदशहर में हुई भयानक हिंसा के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को रात 9:00 बजे प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक आपात बैठक बुलाई है इस बैठक में पुलिस के आला अधिकारियों समेत प्रदेश के तमाम प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे बुलंदशहर में भड़की हिंसा के बाद विपक्ष योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है इस बैठक में उत्तर-प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की जाएगी तथा बुलंदशहर में हुई हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या व तमाम हंगामे को लेकर चर्चा की जाएगी 2019 के चुनाव के मद्देनजर राजनीति भी अपने चरम पर है विपक्ष कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता है जाहिर सी बात है कि बुलंदशहर हिंसा के बाद विपक्ष को एक नया मुद्दा मिल गया है इसी संदर्भ में कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था संभल नहीं रही है प्रदेश के हालात तालिबान जैसे हो गए हैं तथा इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या को माथे पर कलंक होना बताया वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पवन पांडे का कहना है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है तथा उन्होंने राष्ट्रपति और राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की अपील की बुलंदशहर की हिंसा के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में भारी मात्रा में पुलिस बल तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है पुलिस का कहना है कि अब हालात काबू में है
Comments
Post a Comment