लूट के मामले में शातिर आरोपी गिरफ्तार , पूछताछ में कई मामले सुलझने की उम्मीद

05 दिसंबर 2018
(कानपुर देहात से मोहित बाथम की रिपोर्ट)
कानपुर देहात : डेरापुर थाना क्षेत्र मे  25 नवंबर को रतनियांपुर ठेका देशी शराव के सेल्समैन ऋषि कठेरिया शराब ठेका की दुकान बन्द करके अपने साथी कौशल किशोर के साथ अपनी मोटरसाईकिल से शराव विक्री के रुपये लेकर घर जा रहा था कि महोई मोड़ के पास एक अपाचे गाड़ी नम्वर UP 75 S 2699 सवार चार बदमाशो ने सेल्समैन को मारपीट कर उसके पास से मौजूद 90,000 रुपये से भरा बैग छीन कर रतनियापुर की ओर भाग गये थे। सेल्समेन द्वारा दी गयी 100 डायल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुच रही पुलिस टीम को फत्तेपुर के पास लुटेरे बाइक के साथ दिखाई दिए। जिन्हे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर कई राउण्ड फायर किये। पुलिस द्वारा जबाबी फायर करने पर उक्त सभी बदमाश मौके पर उक्त मोटरसाईकिल छोड़कर फरार हो गये थे। बदमाशो द्वारा घटनास्थल पर छोड़ी गयी मोटरसायकिल के बारे में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोटर साइकिल को बदमाशो द्वारा 23 नवबंर को जनपद इटावा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की गयी थी जिसे उक्त घटना में इस्तेमाल किया गया। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो के बारे में विस्तृत जांच पड़ताल व ग्रामीणो से पूछताछ से उक्त घटना में अभियुक्त गण रामजी यादव निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना डेरापुर कानपुर देहात, झन्कू उर्फ जनक सिंह यादव निवासी फत्तेपुर थाना डेरापुर कानपुर देहात, सैफी यादव निवासी लखनपुर थाना दिबियापुर जनपद औरेया, श्याम यादव निवासी अजय  का पुरवा चमरूहा थाना दिबियापुर औरेया तथा सैफी यादव के दो अन्य साथी नाम पता अज्ञात का नाम प्रकाश में आया जिनकी गिरफ्तारी करने मे पुलिस सक्रिय है इनके मिलने के सम्भावित स्थानो पर दविश/छापेमारी की जा रही थी। वहीं सोमवार को मुखबिर कि सूचना  पर उक्त गिरोह का एक सदस्य झन्कू यादव उर्फ जनकसिंह मंगलपुर तिराहे पर मौजूद है। जिसकी सूचना क्षेत्राधिकारी को मिलते ही पुलिस फोर्स ने घेरा बन्दी करके समय 01.30 बजे रात्रि झन्कू यादव उर्फ जनक सिंह को गिरफ्तार कर लिया जिसके कव्जे से एक अदद तमंचा व सेल्समेन से लूटे गये 5000 रुपये बरामद हुए। अभियुक्त झन्कू यादव ने पूछताछ में बताया कि 25 नवबंर को सैफी यादव, रामजी यादव, श्यामजी व सैफी यादव के दो साथी को रात्रि में करीब 8 बजे उसके घर आये और शराव पिलाने के लिये साथ लेकर गांव के बाहर बने झन्कू यादव के गौशाला पर गये जहाँ पर सभी लोगो ने शराव पी और शराव ठेकेदार के सेल्समेन से लूट करने की योजना बनायी। योजना के मुताविक अपाचे मो0सा0 नम्वर UP 75 S 2699 पर सैफी यादव, रामजी यादव, श्यामजी व झन्कू यादव सवार होकर रतनियापुर शराव ठेके के पास आये जहाँ पर दुकान बन्द होने का इन्तजार किया । सेल्समेन रात्रि 10.00 बजे दुकान बन्द कर बिक्री के रुपये बैग में रखकर मो0सा0 से घर जा रहा था कि महोई मोड़ के पास उसे रोक कर व तमंचे की बट से मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिये और वापस भाग आये। फत्तेपुर के पास रोड के किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक पुलिस की जीप आ जाने के कारण बाइक छोड़कर सभी गाँव की ओर भागे। डेरापुर क्षेत्राधिकारी तेजबहादुर सिंह ने संवाददाता मोहित बाथम को बताया कि लूट व मारपीट करने वाले गिरोह से युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार चल रहे बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण