अमर ज्योति एसोसिएशन के बैनर तले कटियारी क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने की पुल बनाने की मांग,पुल नही तो वोट नहीं
15 दिसंबर 2018
(रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा हरपालपुर हरदोई)
हरपालपुर (हरदोई) : अमर ज्योति एसोसिएशन के बैनर तले कटियारी क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकत्र होकर हरपालपुर खरगपुर मार्ग ब्रह्मदेव पुलिया बाबा के पास से प्राइवेट बस हाईवे तक पैदल मार्च निकालकर पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे से सरकार तक आवाज पहुंचाई है। पुल नहीं तो वोट नहीं के बैनर एवं तख्तियों पर लिखे नारे हाथों में लेकर पूरा कस्बा गूंजता दिखाई दिया। उसके बाद प्राइवेट बस स्टॉप पर संगठन के पदाधिकारियों ने एकत्र होकर सभा की समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि के चुनाव के पहले नेता पुल का मुद्दा उठाते हैं। पुल बनवाने का वादा करते हैं। लेकिन बाद में कोई देखने तक नहीं आता है। लेकिन इस बार जनता ने निर्णय लिया है। कि यदि पुल नहीं बनेगा तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे। समाजसेवी आरपी पांडेय ने कहा कि पुल निर्माण की मांग के लिए कई वर्षों से क्षेत्र की जनता संघर्षरत है। और नेताओं के झूठे वादों से पुल नहीं बन पाता है। इस बार आर पार की लड़ाई के लिए पूरा क्षेत्र तैयार है। सपा के मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि पूरा क्षेत्र नदियों से घिरा है अर्जुनपुर में पुल का निर्माण होना बहुत ही जरूरी है। पुल की वजह से क्षेत्र का विकास आगे नहीं बढ़ पाता है। भाजपा नेता जितेंद्र पांडेय ने कहा कि मैं जनता के साथ हूं जनता के हित के लिए अनशन पर बैठूंगा और आर पार की लड़ाई के लिए संघर्ष करूंगा। आगामी ऐसे ही आंदोलन जारी रहेंगे। सवायजपुर में जिलाधिकारी की मौजूदगी में तहसील दिवस पर गिरफ्तारी का कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर मुन्नूलाल पांडेय, अरविंद मिश्रा चग्घा, मुन्नूलाल चौहान, अनिल द्विवेदी, किसान यूनियन के नेता गवर्नर सिंह, किन्नर काजल, संगठन के अध्यक्ष विष्णु नारायण दीक्षित, प्रमोद तिवारी, स्वदेश त्रिवेदी, प्रणव द्विवेदी बंटी, नारदानंद तिवारी, नारदानंद त्रिपाठी, यतीन्द्र पाठक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment