अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर 'जय भोले सेवा समिति' ने दिव्यांगों को कंबल बितरित किए
04 नवंबर, 2018
हरदोई (शाहाबाद)|अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर 'जय भोले सेवा समिति' द्वारा दिव्यांग सम्मान समारोह मोहल्ला चौक 'डायमण्ड मैरिज लॉन' में आयोजित किया गया जिसमे दिव्यांगो को कम्बल एवम् मिठाई वितरित कर मनाया गया.भगवानदास, रामकुमार ,सर्वेश,सोना देवी,राजू,मनोज ने कम्बल पाकर चेहरे खिल उठे.
प्रवक्ता रामसिंह राठौर ने बताया कि जय भोले सेवा समिति द्वारा दिव्यांगो की समय-समय पर समिति मदद करती रहती है.दिव्यांगो के सम्मान में सम्मान समारोह रखा गया जिसमें समिति द्वारा कम्बल वितरित किये गए.
समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र राठौर ने दिव्यांगो की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी को पत्र लिखा जिसमे पेंशनवृद्धि , रोजगार एवं शिक्षापरक् सहयोग प्रदान करें जिससे यदि उनको अलग से शिक्षण संस्थान मिल जाए तो वे समाज में किसी भी उपहास के पात्र न बने.गर्व से समाज में अन्य तरह के लोगों की तरह जीवन व्यतीत कर सकें .
इस मौके पर सत्येंद्र अमित इरम साहिबा प्रेमलता मयंक राजपूत युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन राठौर आदि लोग आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट :संतोष कुमार
Comments
Post a Comment