कश्यप समाज के लोगो की हत्याएं होना बेहद चिंताजनक मामला , योगी सरकार कर रही है कश्यप समाज की अनदेखी - सर्वजन समता पार्टी
04 दिसंबर 2018
शामली : हथछोया प्रकरण में मारे गए मृतक राजेंद्र कश्यप शोक सभा का आयोजन किया गया था तथा इस शोक सभा में शामली के जिलाधिकारी को बुलाया गया था लेकिन शोक सभा में प्रशासन की तरफ से कोई भी बड़ा अधिकारी शामिल नही हुआ यही नहीं सपा , बसपा व बीजेपी में मौजूद कश्यप समाज के सांसद , विधायक व अन्य नेताओं का इस शोक सभा में उपस्थित नही हुए ना और तो और कश्यप समाज को साथ लेकर चलने का दावा करने वाली निषाद पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस शोकसभा में शामिल नही हुआ ये बात समाज के लोगों को विशेष रूप से खल गया जिससे समाज में रोष व्याप्त है
आपको बता दें 26 नवंबर 2018 को शाम 4 बजे हथछोया के दंबंगो ने डायल 100 की गाड़ी से निकाल कर राजेंद्र कश्यप की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने 6 नामजद आरोपियो के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है
1. हाशिम पुत्र नूरा
2. रिफु पुत्र असगर
3. सहादत पुत्र रिफु
4. वासर पुत्र विसुर
5. सहदाक़त पुत्र रिफु
6. आमिर पुत्र वासर
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं "सर्वजन समता पार्टी" के युवा नेता व सहारनपुर जिलाध्यक्ष रोहित कश्यप की तरफ से कहा गया है की अगर जल्द ही पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार नही किया तो कश्यप समाज के लोग 7 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे रोहित कश्यप जिस प्रकार राजेंद्र कश्यप हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार के साथ खड़े हुए है उनकी समाज में चर्चा जोरों पर है लगता है जैसे कश्यप समाज ने उन्हें अपना नेता चुन लिया है वही रोहित कश्यप समाज के लिए जो जज्बा रखते है वो काबिले तारीफ है
सर्वजन समता पार्टी का योगी सरकार पर तीखा हमला
वह इस मुद्दे पर सर्वजन समता पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश कुमार कश्यप ने योगी सरकार से मांग की है कि इस हत्या कांड में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए तथा एक सदस्य को नौकरी दी जाए तथा 10 बीघा कृषि योग्य भूमि दी जाए जिससे परिवार अपना भरण पोषण कर सके आदेश कुमार कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से कश्यप समाज को लगातार निशाना बनाया जा रहा है तथा कश्यप समाज के लोगों की निर्मम हत्या की जा रही हैं यह अत्यंत चिंता का विषय है प्रदेश की योगी सरकार कश्यप समाज की अनदेखी कर रही है तथा समाज के लिए न्याय के दोहरे मापदंड अपनाई जा रहे हैं यह अत्यंत ही चिंता का विषय है उन्होंने मैनपुरी संजीव कश्यप हत्याकांड का भी मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि आज 8 महीने बीतने के बाद भी संजीव कश्यप हत्याकांड में पीड़ित परिवार को कोई भी मुआवजा नहीं दिया गया यह अत्यंत ही दुख की बात है उन्होंने कहा इस समाज में हो रही हत्याओं पर चुप्पी साधने वाले नेताओं को आने वाले चुनाव में समाज के लोग सबक सिखाने का काम करेंगे उन्होंने बताया कि कैसे कश्यप समाज के बड़े नेता घटना स्थल से चंद किलोमीटर की दूरी पर अपने भाषण देते रहे बैठकें करते रहे लेकिन राजेंद्र कश्यप की शोक सभा में आना मुनासिब नही समझा नेताओ का ये दोगलापन आज समाज को खल रहा है आदेश कुमार कश्यप ने कहा कि हम राजेंद्र कश्यप को इंसाफ दिला कर रहेंगे चाहे इसके लिए हमें कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे हम अपने समाज की अनदेखी अब और सहन नही करेंगे कश्यप समाज अपना अधिकार लेकर रहेगा और हमारी पार्टी कश्यप समाज के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है
इससे पहले मुरादाबाद शिवसेना जिलाध्यक्ष डॉ0 रामेश्वर दयाल तुरैहा ने भी उपरोक्त मांगे रक्खी थी लेकिन अब पूरा समाज इन मांगों को योगी सरकार के सामने रख रहा है डॉ0 रामेश्वर दयाल तुरैहा ने भी मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।
Comments
Post a Comment