पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, आर्थिक सहायता के साथ राशन ,कपडे से की मदद
17 दिसंबर ,2018
हरदोई,PI24टीम |इंसानियत धर्म मजहब और दायरा नही देखती, कुछ इसी तरहं मानव सेवा कर इंसानियत की मिसाल पेश की है हरदोई के रेलवेगंज स्थित पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह सिसौदिया ने।
बताते चलें कि माधौगंज क्षेत्र के गांव दौलतियारपुर के गरीब सर्वेश की मदद को एक पुलिस कर्मी ने हाथ बढाये हैं शहर से वह माधौगंज पहुचे एस.आई. राहुल सिंह सिसौदिया, जहां पीड़ित परिवार से मिलकर राशन सामग्री, स्कूल बैग, कपड़े व आर्थिक मदद करते हुए अपने स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। राहुल एक युवा पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने कुछ दिन पूर्व गरीब सर्वेश की हालत के बारे में जानकारी मिली थी, जहां उन्होंने कमेंट करते हुए पीड़ित परिवार से संपर्क साधा। सर्वेश के परिवार का हौसला बढ़ाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन पहले ही दिया था। रेलवेगंज चौकी इंचार्ज इस परिवार को बिल्कुल भी नही भूले। वह बीमार सर्वेश के घर पहुंचे और मदद की। एक युवा पुलिस अधिकारी के इस कार्य की जमकर सराहना शहर के कोने-कोने में हो रही है इससे प्रेरित होकर आसपास के लोगों ने भी बीमार सर्वेश का हौसला बढ़ाते हुए मदद को हाथ बढ़ाये हैं जिससे गरीब परिवार की सहायता होगी |
Comments
Post a Comment