निलम्बित प्रधानाध्यापक ने गुंडागर्दी की हदें कर दी पार...
16 दिसंबर ,2018
हरदोई PI24 |टड़ियावां ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल बलदेवपुरवा में निलंबित प्रधानाध्यापक ने अराजकता की सभी हदें पार कर दी है। प्रधानाध्यापक ने न सिर्फ बीएसए के आदेश की अवहेलना की बल्कि विद्यालय के पूरे स्टाफ के साथ गुंडागर्दी पर अामादा हैं | विद्यालय प्रभारी ने पूरे मामले की लिखित शिकायत की है।
दरअसल जूनियर हाईस्कूल बलदेवपुरवा के प्रधानाध्यापक रामकुमार शास्त्री द्वारा वित्तीय अनियमितताओं व विद्यालय स्टाफ के साथ मारपीट आदि की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कई माह पूर्व निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद 01 दिसम्बर को बीएसए के पत्र संख्या- 22587-90 के आधार पर निलबिंत प्रधानाध्यापक को बीआरसी टड़ियावां अटैच कर दिया गया उनके द्वारा आदेश प्राप्त कर लेने के बाद 10 दिसम्बर को प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेंद्र कुमार अग्निहोत्री द्वारा उन्हें विद्यालय से रिलीव कर दिया गया।
शिकायती पत्र में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बीएसए को बताया है कि निलंबित रामकुमार शास्त्री ने 11 दिसम्बर को बीआरसी जाने के बजाय स्कूल पहुँचकर उपस्थित पंजिका व पत्र व्यवहार रजिस्टर छीनकर जबर्दस्ती उस कालम में हस्ताक्षर कर दिए जहाँ अटैचमेंट का आदेश रेड पेन से दर्ज किया जा चुका था। विद्यालय प्रभारी ने कहा है कि निलंबित प्रधानाध्यापक द्वारा लगातार उदंडता व अराजकता फैलाने से विद्यालय का शैक्षिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। पूरा स्टाफ व छात्र/छात्राएं परेशान हैं। अन्य अध्यापकों के शिक्षण कार्य करने के समय वह अभिलेखों के साथ छेंड़छाड़ करते हैं। इससे आशंका है कि निलम्बित प्रधानाध्यापक रामकुमार शास्त्री द्वारा अभिलेख व अन्य महत्वपूर्ण सामान गायब कर स्टाफ को फंसाने की साजिश रची जा सकती है। विद्यालय प्रभारी श्री अग्निहोत्री ने बीएसए से मांग की है कि निलंबित प्रधानाध्यापक को अतिशीघ्र विद्यालय से कार्यमुक्त कर अन्य स्थान पर भेजा जाए जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो |
Comments
Post a Comment