निरीक्षण में खुली महिला थाने की पोल, ०६ दिसम्बर का रजिस्टर मिला कोरा

07 दिसंबर, 2018

हरदोई। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, महिला कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाज कल्याण, गृह तथा राजस्व विभाग की सभापति डा0 संगीता बलवन्त ने विधायक रजनी तिवारी एवं सदस्य सुषमा पटेल के साथ प्रातः 09 बजे महिला थाने का निरीक्षण किया |निरीक्षण के दौरान मात्र 03 कांस्टेबल उपस्थित थी जबकि प्रभारी निरीक्षक अनुपस्थित थी।
20 मिनट देर से पहुंची प्रभारी निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि डयूटी के प्रति इस तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी जबकि प्रभारी निरीक्षक को समय से अपने थाने पर उपस्थित रहना चाहिए।  ड्यूटी रजिस्टर में बीते 06 दिसम्बर को किसी की ड्यूटी न लगाये जाने पर भी उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि उपस्थित पंजीका एवं ड्यूटी रजिस्टर सुरक्षित रखा जाये।
  निरीक्षण के दौरान सभापति ने प्रत्येक दिन आने वाली महिला शिकायतों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि महिला उत्पीड़न से संबंधित समस्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक एवं समय से करते हुए पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलायें इसके बाद उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान भर्ती प्रसूताओं से प्रसव के दौरान पैसा लेने एवं बाहर से दवा लिखने के संबंध में पूछा इस पर भर्ती प्रसूताओं ने बताया कि यहां अन्य किसी प्रकार का पैसा नही लिया जाता है और दवायें आदि निःशुल्क दी जाती हैं।
इस अवसर पर सभापति एवं विधायक ने सीएमएस को निर्देश दिये कि अस्पताल में आने वाली गर्भवती एवं प्रसूताओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने दी जाये और उन्हें समय से उपचार दिया जाये।
  निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रसूताओं से संबंधित समस्त रजिस्टर आदि में उनके सम्पर्क नम्बर अलग जगह लिखने पर निर्देश दिये कहा कि निर्धारित कालम में ही प्रसूताओं के संपर्क/मोबाइल नम्बर को लिखा जाये, अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये |

                 { रिपोर्ट : संतोष कुमार }

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी